शाहरुख खान- अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल के निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद सारी उम्मीदें टॉयलेट: एक प्रेम कथा से है. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों के मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं.
अलग सब्जेक्ट होने के कारण दर्शकों को फिल्म देखने का क्रेज है और पहले दिन इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला. पहले दिन फिल्म ने 13.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.#ToiletEkPremKatha Fri ₹ 13.10 cr. India biz... Sat and Sun look better... Biz to get big boost on Tue [Independence Day]... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2017
#ToiletEkPremKatha picked up rapidly post noon onwards... Mass circuits have performed the best... Plexes decent/good... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2017
अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये और रुस्तम ने 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा भारत के करीब 3000 स्क्रीन्स और विश्व भर के 590 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है. फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये है.
Toilet Ek Prem Katha Movie Review: सफाई पर अक्षय कुमार का लंबा भाषण
यह भी कहा गया है कि अक्षय ने इसमें अपनी फीस नहीं ली है बल्कि वो प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं. ऐसे में अगर फिल्म को लंबे वीकेंड का फायदा मिलता है तो इसके 110-115 करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीद है. ऐसा हो जाता है, तो लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे अक्षय कुमार के लिए यह सोने पर सुहागा जैसा होगा.
अक्षय की फिल्म TOILET के लिए जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ये ट्वीट
हालांकि हाल के दिनों के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स को देखें, तो दर्शकों पर स्टार पावर से ज्यादा फिल्म के कंटेंट का असर हो रहा है. इस मामले में टॉयलेट- एक प्रेमकथा बहुत मजबूत नजर नहीं आती है.