अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया और रिलीज डेट का ऐलान भी किया.
अक्षय ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, उन्होंने फिल्म का एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा केशव और जया की अनोखी प्रेम कथा दो जून से आपके सामने होगी.
With the wrap of @ToiletTheFilm treating you guys to a still from the film...Keshav and Jaya's unique love story coming to you on June 2 :) pic.twitter.com/pBkLgAUH4d
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 21, 2017
इसमें अक्षय और भूमि दूल्हा-दुल्हन बने दिखाई दे रहे हैं. शादियों में अक्सर दूल्हों को नोटों से बना हार पहनाया जाता है और अक्षय कुमार भी वैसा ही हार पहने नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि यह फिल्म एक ओर तो प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत' अभियान को समर्थन करती है तो दूसरी ओर सफाई का ध्यान नहीं रखने वालों के लिए चुभते व्यंग्य के बीच दर्शकों को हास्य परोसती है.