बॉलीवुड फिल्मों का रिलीज से पहले लीक होने का सिलिसला जारी है. 'दंगल', 'उड़ता पंजाब', 'सुल्तान' जैसी और कई फिल्में रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' का नाम भी जुड़ गया है.
SpotboyE.com के मुताबिक, कोरियोग्राफर - डायरेक्टर रेमो डिसूजा के पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म की पूरी कॉपी है.
'टॉयलेट' के लिए लंदन में अक्षय कुमार, फेसबुक पर हुए LIVE
रेमो ने वेबसाइट को बताया, मेरे बिल्डिंग के जिम ट्रेनर विट्ठल मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है. मुझे लगा कि वो मजाक कर रहा है. लेकिन उसने मुझे इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर दिया. तब मैंने उसे कहा कि जल्दी मुझे वो पेन ड्राइव लाकर दो.
TOILET... का गाना हंस मत पगली रिलीज, प्यार में डूबे दिखे अक्षय
रेमो ने आगे बताया कि जब मैंने वो पेन ड्राइव खोला तो मेरे होश उड़ गए. उसमें सच में फिल्म थी. मुझे लगा कि अगर यह पेन ड्राइव और लोगों तक पहुंच जाए तो फिल्म के मेकर्स के लिए मुसीबत हो जाएगी. मैं भी एक फिल्ममेकर हूं और मुझे पता है कि रिलीज होने से पहले अगर फिल्म लीक हो जाए तो उसका क्या नतीजा होता है.
रेमो ने बताया कि मैंने अक्षय को फोन करने की कोशिश की लेकिन वो फिलहाल लंदन में रीमा कागती की फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग कर रहे हैं, जिस वजह से मेरी उनसे बात नहीं हो पाई.
आमिर खान के बाद अक्षय कुमार बनेंगे एलियन, इस फिल्म में होगा रोल
रेमो ने उसके बाद तुरंत फिल्म (टॉयलेट एक प्रेम कथा) की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को फोन किया और सारी बातें बताई. यह सुनकर प्रेरणा हैरान रह गईं और उन्होंने तुरंत डायरेक्टर श्री नारायण सिंह को मेरे ऑफिस भेजा. मैंने पेन ड्राइव श्री नारायण सिंह को दे दिया है.
रेमो ने बताया कि उन्हें अभी तक क्राइम बॉन्च ने नहीं बुलाया है.