कटप्पप ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल का जवाब तो सभी जानना चाहते हैं. लेकिन इसके साथ ही 'बाहुबली 2' में कौन सा एक्टर किस किरदार में है यह देखना भी दिलचस्प होगा.
'बाहुबली 2' की शूटिंग खत्म, ट्वीट करके प्रभास ने टीम को कहा- थैंक्स
टॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'बाहुबली 2' की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर राणा डग्गुबती का किरदार कैसा होगा और उसकी प्रेरणा कहां से उन्हें मिली, इस बारे में खुलासा हो गया है.
क्या वक्त पर रिलीज हो पाएगी बाहुबली 2?
राणा डग्गुबती ने कहा कि 'बाहुबली' में जिस भल्लाल देव का किरदार निभाने के लिए उनकी सराहना की गई, दरअसल, उसके लिए उन्हें प्रेरणा टॉलीवुड और हिन्दी सीनेमा जगत के मशहूर अभिनेता कमल हसन की फिल्म 'नायकन' से मिली है.
राणा दग्गुबाती, कमल हसन को पूरी फिल्मी जगत के लिए 'इनसाइक्लोपीडिया' कहते हैं. उनसे एक्टिंग का हर रंग सीखा जा सकता है.
इंतजार खत्म, शाहरुख की 'रईस' के साथ 'बाहुबली 2' की सौगात
बता दें कि कमल हसन की फिल्म 'नायकन' को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2005 में सौ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल किया था.