साउथ के सुपस्टार कमल हासन ने हाल ही में भारतीय सिनेमा में 60 साल पूरे किए हैं. इस बीच 2016 में कमल हासन का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद कमल हासन लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. इलाज के दौरान कमल हासन के दोनों पैरों की सर्जरी हुई थी.
अब सालों बाद कमल हासन इंप्लांट को रिमूव करवाएंगे और इसके लिए वह अस्पताल में भर्ती होंगे. कमल हासन को 22 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. रिकवरी के लिए कमल हासन कुछ हफ्तों का ब्रेक लेंगे.
Press Release regarding Nammavar surgical treatment.#Nammavar #MakkalNeedhiMaiam pic.twitter.com/5UgPXBio3v
— Makkal Needhi Maiam | மக்கள் நீதி மய்யம் (@maiamofficial) November 21, 2019
कमल हासन की राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने इस बारे में जानकारी दी है. मक्कल निधि मय्यम ने बताया कि कमल हासन 22 नवंबर को अस्पताल में भर्ती होंगे. मक्कल निधि मय्यम ने बताया, फिल्म और बिजी शेड्यूल के चलते कमल हासन ने इंप्लांट रिमूवल आगे बढ़ा दिया था.
2016 में एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन ने बताया था, ये मेरे लिए बहुत खराब था. गिरने के बाद बहुत खून निकल रहा था. ऐसा लगातार होता रहता तो मेरी मौत भी हो सकती थी. शुक्र है कि मेरे साथ ऑफिस में कोई मौजूद था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर कमल हासन फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म साल 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है. इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. शंकर ने इससे पहले रजनीकांत की फिल्म को डायरेक्ट किया था. हाल ही में कमल हासन ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. कमल हासन और काजल के अलावा इस फिल्म में सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, विवेक, प्रिया भवानी शंकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.