मशहूर एक्टर टॉम क्रूज स्टारर फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की पांचवी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 5- Rogue Nation' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
इससे पहले रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज फिल्मों में टॉम बाइक्स और कारों के साथ एक्शन स्टंट करते नजर आए थे लेकिन इस बार एक्शन का रोमांच दोगुना देखने को मिलेगा. इस फिल्म में टॉम क्रूज प्लेन पर हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आएंगे. डायरेक्टर क्रिस्टफर मैक्वेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा एक्टर जेरेमी रेनर, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, शॉन हैरिस भी अहम रोल अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 5- Rogue Nation' का ट्रेलर: