scorecardresearch
 

FilmWrap: राम कपूर के बेटे को मिला 'ऑस्कर', श्रीदेवी की बेटियों की RARE PHOTOS

राम कपूर के बेटे को मिला 'ऑस्कर', जाह्नवी-खुशी के साथ श्रीदेवी की RARE PHOTOS, फिटनेस को लेकर फेमस हुए थे अदनान का वजन फिर बढ़ा, इस महीने शादी करेंगी श्र‍ेया सरन, पहली बार इस फिल्म में दिखा था होली का कलरफुल सीन- जानें 1 मार्च की दिन भर की बॉलीलुड की खबरें...

Advertisement
X
राम कपूर अपने परिवार के साथ
राम कपूर अपने परिवार के साथ

Advertisement

राम कपूर के बेटे को मिला 'ऑस्कर', जाह्नवी-खुशी के साथ श्रीदेवी की RARE PHOTOS, फिटनेस को लेकर फेमस हुए थे अदनान का वजन फिर बढ़ा, इस महीने शादी करेंगी श्र‍ेया सरन, पहली बार इस फिल्म में दिखा था होली का कलरफुल सीन- जानें 1 मार्च की दिन भर की बॉलीलुड की खबरें...

राम कपूर के बेटे को मिला 'ऑस्कर', उम्र सिर्फ 9 साल

एक्टर राम कपूर को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. सीरियल और फिल्म दोनों में ही उनके काम की काफी सराहना होती है. आपको बता दें कि सिर्फ राम ही नहीं बल्कि उनके 9 साल के बेटे भी एक्टिंग में अव्वल हैं और उन्हें इसके लिए ऑस्कर भी मिला है.

जाह्नवी-खुशी के साथ श्रीदेवी- नहीं देखी होंगी ये RARE PHOTOS

श्रीदेवी फैमिली पर्सन थीं और अपनी बेटियों के लिए उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर भी कुर्बान कर दिया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बेटियों के साथ कई तस्वीरें हैं. उनमें उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी की बचपन की भी कई तस्वीरें हैं.

Advertisement

फिटनेस को लेकर फेमस हुए थे अदनान, फिर से दिखने लगे हैं ऐसे

अदनान सामी कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ नजर आए थे. तस्वीरों में उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आ रहा था. आपको बता दें कि कुछ सालों पहले तक उनका वजन लगभग 200 किलो था, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपना 130 किलो वजन कम किया था.

इस महीने शादी करेंगी श्र‍ेया सरन, रूस में फेमस हैं होने वाले पति

अनुष्का शर्मा के बाद बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस की शहनाई बजने वाली हैं. ये हैं एक्ट्रेस श्रेया सरन. उनके करीबियों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि श्रेया इस महीने अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्री कोसचीव से शादी करेंगी. यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी.  

पहली बार इस फिल्म में दिखा था होली का कलरफुल सीन, महबूब खान ने शुरू किया ट्रेंड

फिल्मी पर्दे पर कई दशकों से त्योहारों का रंग नजर आता रहा है. फिल्मों में सबसे ज्यादा होली के त्योहार ने रंग जमाया. कई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के पीछे होली के सीन और गाने रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की किस फिल्म ने होली के रंग असल में पर्दे पर बिखेरे थे?

Advertisement
Advertisement