12वीं एग्जाम से पहले अनन्या को ऐसे मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, सलमान से रिश्ते सुधारना चाहते हैं अर्जुन!, ये शो करेगा कपिल के शो को रिप्लेस, मिलिंद सोमन की इस महीने हो सकती है शादी,साल के अंत तक एक-दूसरे के होंगे दीपिका-रणवीर- जानें 12 अप्रैल की दिन भर की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...
12वीं एग्जाम से पहले अनन्या को ऐसे मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में काम
चंकी पांडे की बेटी अनन्या करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया होंगे. धर्मा प्रोड्क्शन के अनन्या को लॉन्च करने पर चंकी पांडे की खुशी का ठिकाना नहीं है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में चंकी ने बेटी के पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट और SOTY-2 के ऑडिशन से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.सलमान से रिश्ते सुधारना चाहते हैं अर्जुन! इस तरह कर रहे कोशिश
मलाइका अरोड़ा के साथ अफेयर की वजह से अर्जुन कपूर और सलमान खान के बीच रिश्तों में खटास पैदा हुई थी. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब अर्जुन कपूर दबंग खान के साथ अपने रिश्ते को सही करना चाहते हैं. डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब से सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में सजा सुनाई गई है. तभी से अर्जुन कपूर सलमान की दोनों बहनों के साथ सपंर्क में हैं. वे सलमान खान के बारे में चिंता जताते हैं.
कपिल ने जिस शो को जीता था 6 बार, वही 'फैमिली टाइम' को करेगा रिप्लेस
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. 3 एपिसोड के बाद उनके शो को 1 महीन के लिए सस्पेंड करने की चर्चा है. इसकी वजह कपिल की खराब सेहत और लगातार शूटिंग कैंसल करना बताया जा रहा है. इस प्रकरण में ताजा अपडेट ये है कि सोनी टीवी सुपरहिट शो कॉमेडी सर्कस का नया सीजन लाने जा रहा है और इसे कपिल शर्मा के शो से रिप्लेस किया जाएगा.
52 के मिलिंद और 27 की अंकिता, झूठी नहीं खबरें, इसी महीने शादी!
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर का अफेयर दोनों के उम्र के फासले की वजह से कई दिनों से चर्चा में है. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्रम पर मिलिंद के साथ की एक फोटो डाली थी और भावनात्मक कैप्शन लिखा था. लोग इस फोटो से उनकी इंगेजमेंट का अंदाजा लगा रहे थे. अब खबर ये भी आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.
साल के अंत तक एक-दूसरे के होंगे दीपिका-रणवीर, ये है शादी का सबूत!
इस वक्त बॉलीवुड से बाहर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी करने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं. एक खबर इन चर्चाओं पर मुहर लगा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका जिस ज्वैलरी कंपनी की एम्बेसडर हैं वो उन्हें शादी पर खास किस्म की डिजाइनर ज्वैलरी लॉन्च करने जा रहा है.