scorecardresearch
 

FilmWrap:रविवार को कभी नहीं करते अजय,पुनीश को मिस कर रहीं शिल्पा शिंदे

रविवार को कभी काम नहीं करते अजय देवगन, पुनीश को मिस कर रहीं शिल्पा शिंदे, अभिनेता इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, 300 Cr कमाने में पद्मावत को लगे 50 दिन, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट पर लगा फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का आरोप- जानें 16 मार्च की दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

रविवार को कभी काम नहीं करते अजय देवगन, पुनीश को मिस कर रहीं शिल्पा शिंदे, अभिनेता इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, 300 Cr कमाने में पद्मावत को लगे 50 दिन, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट पर लगा फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का आरोप- जानें 16 मार्च की दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

रविवार को कभी काम नहीं करते अजय देवगन, ये है वजह

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'रेड' की वजह से अजय देवगन चर्चाओं में हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इसे साल 2018 की सबसे बड़ी रिलीज बताया जा रहा है. इस बीच एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया कि वो रविवार को क्यों काम करना पसंद नहीं करते. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

पुनीश को मिस कर रहीं शिल्पा शिंदे, इंस्टा पर ऐसे किया याद

Advertisement

बिग बॉस-11 को खत्म हुए महीने बीत गए हैं. लेकिन इसकी विनर शिल्पा शिंदे को घर में बिताए पलों की अब तक याद आ रही है. खासकर अपने दोस्त पुनीश शर्मा के साथ बिताए पलों की. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज पोस्ट किया है. जिसमें पुनीश के साथ बिताए पलों की तस्वीर है.

अभिनेता इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, विदेश में कराएंगे इलाज

कुछ दिनों पहले एक्टर इरफान खान ने एक ट्वीट कर खुद को रेयर बीमारी होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद से उनकी बीमारी को लेकर कई सारी अटकलें सामने आईं. तब उनकी पत्नी और फिल्म इंडस्ट्री से उनके कुछ फ्रेंड्स ने एक्टर की बीमारी पर गलत खबरें ना फैलाने की गुजारिश की थी. अब इरफान खान ने ट्वीट कर अपनी बीमारी की खुलासा किया है.

300 Cr कमाने में पद्मावत को लगे 50 दिन, जानें 5 और फिल्मों के आंकड़े

कमाई के लिहाज से बॉलीवुड के लिए इस साल मार्च पहले हफ्ते तक का महीना बेहद शानदार रहा. 25 जनवरी को भारी विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की पद्मावत रिलीज हुई थी. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ने 300 करोड़ कमा लिए हैं. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 300 करोड़ कमाने में 50 दिन लग गए. शाहिद कपूर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट पर लगा फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का आरोप

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना पर दिल्ली की एक इवेंट कंपनी ने फ्रॉड का आरोप लगाया है. कंपनी के इंवेट मैनेजर मानस कातयाल ने करिश्मा पर धोखेबाजी, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा को हल्दवानी के एक वेडिंग रिसेप्शन में परफॉर्म करना था, लेकिन वो फंक्शन में नहीं आई. इससे कंपनी को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

Advertisement
Advertisement