scorecardresearch
 

FilmWrap: सोनम की संगीत की तैयारी शुरू, बिग बॉस-12 का ऑडिशन ट्विस्ट

सोनम कपूर के संगीत की तैयारियां शुरू, बिग बॉस-12 के लिए ऑडिशन शुरू, शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना-निकी का ब्रेकअप, सुपरफ्लॉप थी श्रीदेवी की ये फिल्म, 'फुकरे' एक्टर ने इस खास डाइट से घटाया 10 किलो वजन- पढ़ें, 16 अप्रैल की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आनंद आहूजा, सोनम कपूर
आनंद आहूजा, सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर के संगीत की तैयारियां शुरू, बिग बॉस-12 के लिए ऑडिशन शुरू, शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना-निकी का ब्रेकअप, सुपरफ्लॉप थी श्रीदेवी की ये फिल्म, 'फुकरे' एक्टर ने इस खास डाइट से घटाया 10 किलो वजन- पढ़ें, 16 अप्रैल की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें.

सोनम कपूर के संगीत की तैयारियां शुरू, पापा अनिल कपूर करेंगे डांस

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी पहले जेनेवा में होनी थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शादी मुंबई में अगले महीने होगी. इस शादी को खास बनने के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक संगीत सेरेमनी की तैयारी में कपूर परिवार जुट गया है. सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी को फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी.

बिग बॉस-12 के लिए ऑडिशन शुरू, इस नए ट्विस्ट से मचेगा धमाल

Advertisement

टीवी के सबसे बड़े और पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस के लिए गुड न्यूज है. बिग बॉस के 12वें सीजन के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. लेकिन इस बार के ऑडिशन में नया ट्विस्ट रखा गया है. कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई. एक ट्वीट कर बताया गया कि बिग बॉस-12 जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार हमें जोड़ियों में कंटेंस्टेंट चाहिए. इसलिए बिग बॉस के घर में डबल धमाल मचाने के लिए अपने साथ एक पार्टनर लेकर आएं. ऑडिशन शुरू हो चुके हैं.

शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना-निकी का ब्रेकअप, 6 साल किया डेट

2018 में एक और हॉलीवुड कपल का ब्रेकअप हो गया है. पॉपुलर अमेरिकन एक्टर और रेसलर जॉन सीना ने अपनी मंगेतर निकी बेला से ब्रेकअप का ऐलान किया है. दोनों 6 साल से रिलेशनशिप में थे. शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना ने ब्रेकअप की जानकारी दी है. जॉन-निकी ने अपनी सगाई को भी रद्द कर दिया है.

सुपरफ्लॉप थी श्रीदेवी की ये फिल्म, निर्देशक ने 25 साल बाद मांगी माफी

श्रीदेवी की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौश‍िक ने बोनी कपूर से माफी मांगी है. सतीश कौश‍िक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 25 साल पहले बोनी कपूर ने मुझे बतौर डायेक्टर पहला ब्रेक फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ दिया था. यह फ‍िल्म मेरे लिए बच्चे की तरह है. लेकिन बोनी कपूर जी से मांगी मांगना चाहता हूं, क्योंकि यह बॉक्स ऑफ‍िस का डिजास्टर साबित हुई.

Advertisement

'फुकरे' एक्टर ने इस खास डाइट से घटाया 10 किलो वजन

अभिनेता अली फजल ने आगामी फिल्म 'मिलन टॉकीज' में अपने किरदार की तैयारी के लिए 10 किलो से ज्यादा वजन घटाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए बहुत ज्यादा फोकस और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. अली फजल ने बताया कि मैंने वजन कम करने के लिए कार्बोहाइड्रेट फ्री और शुगर फ्री फूड खा रहे हूं. ट्रेनर ने मुझे रोजाना पांच किलोमीटर से ज्यादा दौड़ने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement