scorecardresearch
 

FilmWrap:सिंगर नैतिक को बिग बॉस से ऑफर, बच्चों के साथ करिश्मा के एक्स-हसबैंड ने यूं मनाई छुट्टियां

सिंगर नैतिक को बिग बॉस से ऑफर, बच्चों के साथ करिश्मा के एक्स-हसबैंड ने यूं मनाई छुट्टियां, REVIEW: 'हिचकी' में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, सालों बाद एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती- 6 साल की उम्र में गार्जियन ने ही किया रेप, CDR केस से चर्चा में साहिल, फिल्मों से दूर ऐसे बिता रहे जिंदगी- जानें, 23 मार्च की दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सिंगर नैतिक को बिग बॉस से ऑफर, बच्चों के साथ करिश्मा के एक्स-हसबैंड ने यूं मनाई छुट्टियां, REVIEW: 'हिचकी' में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, सालों बाद एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती- 6 साल की उम्र में गार्जियन ने ही किया रेप, CDR केस से चर्चा में साहिल, फिल्मों से दूर ऐसे बिता रहे जिंदगी- जानें, 23 मार्च की दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

सिंगर नैतिक को बिग बॉस से ऑफर, शुरू हुईं सीजन 12 की तैयारियां

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. मेकर्स की ओर से कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक संगीतकार से एक्टर बनें नैतिक नागदा से सीजन 12 के लिए संपर्क किया गया है. अगला सीजन अक्टूबर 2018 में शुरू होगा. नैतिक नागदा के पास बिग बॉस की ओर से शो में काम करने का ऑफर आया है. नैतिक के करीबी सोर्स से ये पता चला है कि उन्होंने अभी शो में काम करने को लेकर हामी नहीं भरी है. वो इस पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फैसला ले सकते हैं.

बच्चों के साथ करिश्मा के एक्स-हसबैंड ने यूं मनाई छुट्टियां, PHOTOS

Advertisement

करिश्मा कपूर का उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर से तलाक काफी विवादों में रहा था. लेकिन लगता है दोनों अब पुरानी बातों को भूल चुके हैं और अपने खराब रिश्तों का असर बच्चों पर नहीं पड़ने देना चाहते. संजय कपूर इन दिनों अपने दोनों बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.

REVIEW: 'हिचकी' में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, पर स्क्रीनप्ले कमजोर

डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2010 में फिल्म 'वी आर फैमिली' डायरेक्ट की थी. जिसमें अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, काजोल मुख्य भूमिका में नजर आए थे और उसके बाद अब लगभग 8 साल बाद सिद्धार्थ के डायरेक्शन में फिल्म हिचकी रिलीज हुई है. जिसमें अभिनेत्री रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म की रिलीज में देरी की वजह बाकी और फिल्मों को जगह देना था. आखिर कैसी बनी है रानी मुखर्जी की ये कमबैक फिल्म, आइए समीक्षा करते हैं...

सालों बाद एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती- 6 साल की उम्र में गार्जियन ने ही किया रेप

50 के दशक में बॉलीवुड में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बेहतरीन काम करने वाली अभिनेत्री डेजी ईरानी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां महत्वाकांक्षी थीं इसलिए उनसे फिल्मों में काम करवाती थी. मात्र 6 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था. डेजी, जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी की बहन हैं. फरहान और जोया हनी के बच्चे हैं.

Advertisement

CDR केस से चर्चा में साहिल, फिल्मों से दूर ऐसे बिता रहे जिंदगी

फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले साहिल खान इन दिनों CDR स्कैम की वजह से लाइमलाइट में हैं. जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ पर गैरकानूनी तरीके से साहिल का कॉल डिटेल निकलवाने का आरोप है. साहिल और आयशा के बीच अफेयर की खबरें भी आ चकी हैं. साहिल लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो सिनेमा से दूर रहकर क्या कर रहे हैं?  आइए जानते हैं...

Advertisement
Advertisement