scorecardresearch
 

FilmWrap: विशाल ने बताई अपने पिता के मौत की कहानी, शादी से पहले हनीमून पर निकला बिग बॉस का ये कपल

घर से निकाला गया परिवार तो हार्ट अटैक से हो गई थी विशाल के पिता की मौत, शादी से पहले हनीमून पर निकला बिग बॉस का ये कपल, शाहरुख को पता था खिलजी के रोल पर होगा विवाद, इसलिए नहीं की पद्मावत, पद्मावत में भंसाली की 4 बड़ी 'गलतियां', गौर से देखें तो आएगी नजर,  भंसाली की मां पर 'लीला की लीला' नाम से फिल्म बनाकर बदला लेगी करणी सेन, जानें दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज

Advertisement

घर से निकाला गया परिवार तो हार्ट अटैक से हो गई थी विशाल के पिता की मौत, शादी से पहले हनीमून पर निकला बिग बॉस का ये कपल, शाहरुख को पता था खिलजी के रोल पर होगा विवाद, इसलिए नहीं की पद्मावत, पद्मावत में भंसाली की 4 बड़ी 'गलतियां', गौर से देखें तो आएगी नजर,  भंसाली की मां पर 'लीला की लीला' नाम से फिल्म बनाकर बदला लेगी करणी सेन, जानें दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

घर से निकाला गया परिवार तो हार्ट अटैक से हो गई थी विशाल के पिता की मौत

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में शुमार विशाल भारद्वाज ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने जीवन के सबसे मुश्किल दिनों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में जब उनका परिवार करीब-करीब सड़क पर आया तो क्या हुआ.

PHOTOS: शादी से पहले हनीमून पर निकला बिग बॉस का ये कपल

Advertisement

अश्मित पटेल और उनकी मंगेतर एक्ट्रेस महक चहेल इस समय प्री वेड‍िंग हनीमून के श्रीलंका गए हुए हैं. गुरुवार को महक ने अपने इंस्टा अकांउट पर अश्म‍ित के साथ ये फोटो शेयर की है. लगभग दो सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने 2017 में सगाई कर ली.

शाहरुख को पता था खिलजी के रोल पर होगा विवाद, इसलिए नहीं की पद्मावत

फिल्म पद्मावत विवादों के बीच रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के काम की वाहवाही हो रही है. खिलजी के रोल में रणवीर की हैवानियत और राजा रत्न सिंह रावल के रोल में शाहिद की मंझी हुई अदाकारी देखने के बाद आप इन रोल्स में किसी और की कल्पना नहीं कर पाएंगे. लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स का यकीन किया जाए तो पद्मावत की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

पद्मावत में भंसाली की 4 बड़ी 'गलतियां', गौर से देखें तो आएगी नजर

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है. आलोचनाओं के साथ ही तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. सेट की भव्यता, राजशाहीपन दर्शकों की नजरों में छाप छोड़ता है. भंसाली की फिल्म का आर्टवर्क कमाल का है. फिल्म काफी खूबसूरत बनी हैं, लेकिन इतनी भव्यता, क्रिएटिवी चमक-धमक के बावजूद कई ऐसी गलतियां है जो गौर करने पर नजर आती हैं. आप इसे ट्रेलर और फिल्म में आसानी से पकड सकते हैं. हम पद्मावत की ऐसी ही 4 गलतियों के बारे में बता रहे हैं....

Advertisement

भंसाली की मां पर 'लीला की लीला' नाम से फिल्म बनाकर बदला लेगी करणी सेना

करणी सेना के भीषण विरोध के बावजूद 25 जनवरी को 'पद्मावत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के विरोध के लिए करणी सेना ने कई रास्ते अपनाए, लेकिन वो पद्मावत को सिनेमाघरों में पहुंचने से रोक नहीं पाई. अब भंसाली से अपमान का बदला लेने के लिए दूसरे पैंतरे के इस्तेमाल की योजना बनाई जा रही है.

Advertisement
Advertisement