scorecardresearch
 

Film Wrap: पहले बनेगी आमिर की रामायण, पोर्टल पर यूं भड़के अभिषेक

डायरेक्टर कुणाल कोहली एक्ट‍िंग में हाथ आजमाने के बाद एक बार फिर डायरेक्शन में लौट रहे हैं. इस बार कुणाल का प्रोजेक्ट है रामायण. दूसरी ओर जून‍ियर बच्चन ने एक न्यूज पोर्टल पर गलत खबर चलाने को लेकर अपना गुस्सा निकाला. जानिए दिनभर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें एक साथ.

Advertisement
X
 कुणाल कोहली, आमिर खान
कुणाल कोहली, आमिर खान

Advertisement

डायरेक्टर कुणाल कोहली एक्ट‍िंग में हाथ आजमाने के बाद एक बार फिर डायरेक्शन में लौट रहे हैं. इस बार कुणाल का प्रोजेक्ट है रामायण. दूसरी ओर जून‍ियर बच्चन ने एक न्यूज पोर्टल पर गलत खबर चलाने को लेकर अपना गुस्सा निकाला. जानिए दिनभर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें एक साथ.

आमिर की महाभारत से पहले बनेगी रामायण, ऐसी होगी स्टार कास्ट

डायरेक्टर कुणाल कोहली एक्ट‍िंग में हाथ आजमाने के बाद एक बार फिर डायरेक्शन में लौट रहे हैं. इस बार कुणाल का प्रोजेक्ट है रामायण. हम-तुम और फना जैसी सुपर ह‍िट फिल्म बनाने वाले कुणाल कोहली अपनी जिंदगी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'रामायण' को नए अंदाज में पेश करने को लेकर खासे उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इसका राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं है.

मॉब लिंचिंग पर बोले ऋषि कपूर- चंद लोगों की दादागीरी, दंगाई हैं ये

Advertisement

देशभर में बढ़ रहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर तमाम सेलेब्रिटीज ने कड़ी आपत्त‍ि जताई है. अब इनमें ऋषि कपूर का नाम भी जुड़ गया है, जो इस समय अपनी फिल्म फिल्म मुल्क के कारण चर्चा में हैं.

ऋषि कपूर ने इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में  कहा, "लोगों को मारने वाली भीड़ दंगाई है. देश में इन दिनों ऐसी घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लिंचिंग है क्या? दरअसल, एक आदमी से निपट लिया जाता है, लेकिन जब 10 लोग हो जाते हैं तो दादागीरी आ जाती है और 10 लोग एक आदमी को मार रहे हैं, ये दरअसल, दंगा और बदमाशी है."

ऐश्वर्या के साथ लड़ाई की खबर, न्यूज पोर्टल पर यूं भड़के अभिषेक

ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ सोमवार को हॉलिडे से वापस मुंबई लौट आई हैं. लेकिन छुट्टी से वापस लौटने के बाद जून‍ियर बच्चन ने एक न्यूज पोर्टल पर गलत खबर चलाने को लेकर अपना गुस्सा निकाला. दरअसल, एक पोर्टल पर ऐश्वर्या-अभ‍िषेक के बीच अनबन की खबर थी.

Box Office: 4 दिन में 40 करोड़, लागत वसूलने की ओर है जाह्नवी की 'धड़क'

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी धड़क ने रिलीज के चौथे दिन भी अच्छा कलेक्शन निकाला है. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी, जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म आसानी से बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल करने में कामयाब होगी.

Advertisement

कुमकुम भाग्य में ट्विस्ट, शाहरुख की 'कुछ कुछ होता है' से कनेक्शन

जीटीवी के हिट शो कुमकुम भाग्य में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. सबसे खास बात ये है कि सावन महोत्सव के सीक्वेंस में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ''कुछ कुछ होता है'' को ट्रिब्यूट दी गई है.

Advertisement
Advertisement