IPL सट्टेबाजी में अरबाज को समन, 12 बच्चे चाहती थीं रेखा, संजू के ट्रेलर की बुराई पढ़ी तो नाराज हो गए ऋषि कपूर, वेस्टर्न लुक में दिखा जाह्नवी का ग्लैमरस अंदाज, कॉमेडियन भारती का खुलासा, 'मां नहीं चाहती थीं मैं दुनिया में आऊं'- जानें 1 जून की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
IPL सट्टेबाजी में अरबाज को समन, इन सेलेब्स पर भी लगे आरोप
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान को IPL में सट्टेबाजी के मामले में ठाणे पुलिस ने समन जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. समन शुक्रवार सुबह अरबाज के बांद्रा स्थित निवास पर भेजा गया. जिसमें उल्लेख है कि मुंबई से चलने वाले रैकेट से अरबाज खान का संबंध है. अरबाज से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में आ चुका है. आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में.12 बच्चे चाहती थीं रेखा, कहा था- मैं 100 साल आगे की सोचती हूं
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन रेखा आज जिंदगी में भले ही अकेले हों, लेकिन एक समय था जब वो बहुत से बच्चे चाहती थीं. उन्होंने 1984 में दिए एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात शेयर की थी. इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'मेरी फैंटसी है कि मेरे बहुत से बच्चे हों, लेकिन मैं आशा करती हूं कि ये सिर्फ फैंटसी बन कर ही न रह जाए.
संजू के ट्रेलर की बुराई पढ़ी तो नाराज हो गए ऋषि कपूर, दिया ये जवाब
ऋषि कपूर एक बार फिर विवादों में उलझते दिख रहे हैं. अपने बेटे की फिल्म संजू की एक फैन से बुराई सुनना उन्हें नागवार गुजरा. उन्होंने फैन को जमकर खरी-खोटी सुना दीं. कॉमेडियन अदिति मित्तल ने ऋषि के इस व्यवहार की आलोचना की है. दरअसल, हुआ ये कि संजू के ट्रेलर पर एक फैन ने ट्वीट किया, "मैं संजू का नया ट्रेलर देखकर हैरान हूं. ये उनकी इमेज को सुधारने की जबर्दस्त कोशिश है. एक अपराधी, अपराधी होता है. वह शहर में विस्फोट कराने में शामिल था. राजू हिरानी वाकई धोखेबाज हैं."
वेस्टर्न लुक में दिखा जाह्नवी का ग्लैमरस अंदाज, Viral हुईं तस्वीरें
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'धड़क' में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी. यह उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म होगी जिसे लेकर जाह्नवी लगातार चर्चा में हैं. फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे एक महीने पहले जाह्नवी वॉग इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने इस मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें वॉग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
कॉमेडियन भारती का खुलासा, 'मां नहीं चाहती थीं मैं दुनिया में आऊं'
कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में राजीव खंडेलवाल के टॉक शो जज्बात में मेहमान बनकर पहुंची थीं. शो में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. भारती का कहना है कि उनकी मां उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थीं. भारती ने ये चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, ''उस वक्त हमारी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी. इसलिए मेरी मां मुझे जन्म नहीं देना चाहती थीं. वे अबॉर्शन कराना चाहती थीं. हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज उन्हें मुझ पर गर्व है.''