सोनम के रिसेप्शन में लड़े ऋषि कपूर, सादे समारोह में होगी हिमेश की शादी, कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर, ऐश्वर्या की इंस्टाग्राम पर एंट्री, अंगद बेदी ने Ex-गर्लफ्रेंड को किया अनफॉलो. जानें 11 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
सोनम के रिसेप्शन में इस एक्टर की पत्नी से लड़ गए ऋषि कपूर, सलमान थे वजह!
8 मई को हुए सोनम कपूर के रिसेप्शन की तस्वीरें और खबरें अभी तक चर्चा में छाई हुई हैं. पार्टी में स्टार्स की मस्ती तो सबने देखी, लेकिन खबरों की मानें तो वहां ऋषि कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के बीच बहस हो गई और इस बहस की वजह थे सलमान खान.सादे समारोह में होगी हिमेश की शादी, बिजनेस पार्टनर ने की पुष्टि
सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद अब बॉलीवुड में एक और शादी होने की खबर है. सिंगर हिमेश रेशमिया अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी करने जा रहे हैं. हिमेश रेशमिया के बिजनेस पार्टनर राकेश उपाध्याय ने उनकी शादी की खबर की पुष्टि की है. उपाध्याय ने बताया, मेरे भाई और बिजनेस पार्टनर हिमेश सोनिया कपूर से शादी कर रहे हैं. ये शादी समारोह उनके निवास पर 11 मई की शाम को होगा. इसमें हिमेश और सोनिया के बेहद करीबी दोस्त और परिजन ही शामिल होंगे.
कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद अब हिमेश रेशमिया की शादी की खबरें जोरों पर हैं. मीडिया में आ रहीं खबरों के अनुसार, हिमेश अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी करने जा रहे हैं. सोनिया भी टीवी एक्ट्रेस हैं. वहीं हिमेश के बिजनेस पार्टनर राकेश उपाध्याय ने उनकी शादी की खबर की पुष्टि की है.
ऐश्वर्या की इंस्टाग्राम पर एंट्री, कोई पोस्ट नहीं, फिर भी जुड़े इतने यू जर
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बाकी कलाकारों की तरह इंस्टाग्राम पर दस्तक दे दी है. अब उनके प्रशंसक उनकी पर्सनल लाइफ के ज्यादा करीब आ पाएंगे. ऐसा उन्होंने कान्स में रेड कार्पेट पर चलने से एक दिन पहले किया है. हालांकि, उनकी पहली पोस्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
नेहा से शादी कर चर्चा में आए अंगद, Ex-गर्लफ्रेंड को किया अनफॉलो
10 मई को नेहा धूपिया ने अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से वंसत विहार के गुरुद्वारे में शादी की. एक्ट्रेस ने वेडिंग को सभी से छुपाकर रखा. शादी के बाद गुरुवार देर रात वे यूएसए के लिए रवाना हो गए. अंगद के साथ नेहा के रिलेशन की चर्चा थी लेकिन शादी के बारे में उन्होंने किसी को कानोकान खबर नहीं होने दी. नेहा से पहले अंगद एक्ट्रेस नोरा फतेही को डेट कर चुके हैं.