सोनाली की बीमारी से बदल गया 12 साल का बेटा, कैंसर को लेकर लकी अली ने ट्वीट किया, इन्होंने करणजीत को सनी लियोनी बनते देखा, विशाल ददलानी ढूढ़ रहे हैं इस संत का पता, स्क्रीनिंग में मां की फोटो लेकर पहुंची जाह्नवी- पढ़ें 19 जुलाई की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...
कैंसर से सोनाली की जंग, मां की बीमारी से बदल गया 12 साल का बेटा
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. सोनाली के बीमारी की खबर उनके प्रशंसकों और मनोरंजन जगत के लिए सदमे की तरह है. कुछ दिनों पहले ही सोनाली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बीमारी के बाद की अपनी तस्वीर शेयर की थी. सोनाली ने एक बार फिर अपने बेटे संग तस्वीर शेयर की है.कैंसर को लेकर लकी अली ने ट्वीट किया तो उड़ने लगी अफवाह, ये है सच्चाई
अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन कहे जाने वाले सिंगर लकी अली के एक ट्वीट ने गुरुवार को हलचल मचा दी. दरअसल, ये ट्वीट कैंसर की बीमारी को लेकर था. उनके इस ट्वीट को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि जब आज तक ने सच्चाई पता की तो बात कुछ और ही निकली.
ये है वो इकलौता राजदार, जिसने करणजीत को सनी लियोनी बनते देखा
सनी लियोनी की बायोपिक ने उनकी जिंदगी के कई राज खोले हैं. इस बायोपिक में सनी के बचपन से लेकर उनके पोर्न स्टार और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक की कहानी है.इस सबके बीच सिर्फ एक मात्र ऐसा शख्स है, जिसने सनी लियोनी को एक आम लड़की से पोर्न स्टार बनते देखा है. ये हैं उनके भाई संदीप वोहरा.
विशाल ददलानी ढूढ़ रहे हैं इस संत का पता, इसलिए चाहते हैं मिलना
विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर एक गुमनाम संत का पता ढूढ़ रहे हैं. दरअसल आज तक ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूजर जेनरेटेड कंटेंट से मिले एक वीडियो को शेयर किया था. इसमें वृद्ध संत निर्गुण गाते दिख रहा है. विशाल को यह निर्गुण बेहद पसंद आया है. विशाल ने आज तक के स्टेटस को रीट्वीट करते हुए गुजारिश की है.
स्क्रीनिंग में मां की फोटो लेकर पहुंची जाह्नवी, भाई अर्जुन के गले लगकर रोईं
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रखी गई. स्क्रीनिंग में पूरा कपूर खानदान जाह्नवी को सपोर्ट करने पहुंचा. लेकिन इस स्क्रीनिंग में एक शख्स की कमी थी, वो थीं श्रीदेवी. श्रीदेवी का सपना था अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखना. जाह्नवी कपूर को भी इस खास मौके पर सबसे ज्यादा इस बात की कमी महसूस हो रही थी. यही वजह है कि जाह्नवी बुधवार रात हुई धड़क फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने साथ श्रीदेवी की तस्वीर ले गई थीं.