scorecardresearch
 

FilmWrap: प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की हुई शादी, भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की हुई शादी, कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय जिनकी सड़क हादसे में हो गई मौत?, Veere di wedding का नया पोस्टर, बिकिनी में गर्ल गैंग, जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट, फिल्म देखने गई थीं श्रीदेवी की बेटी, किस बात पर नहीं रुकी हंसी?- जानें 19 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
प्रिंस हैरी, मेगन मार्कल
प्रिंस हैरी, मेगन मार्कल

Advertisement

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की हुई शादी, कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय जिनकी सड़क हादसे में हो गई मौत?, Veere di wedding का नया पोस्टर, बिकिनी में गर्ल गैंग, जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट, फिल्म देखने गई थीं श्रीदेवी की बेटी, किस बात पर नहीं रुकी हंसी?- जानें 19 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की हुई शादी, PHOTOS

इंग्लैंड के प्रिंस हैरी अमेरिकी टीवी सीरीज 'सूट्स' की एक्ट्रेस मेगन मर्कल शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी विंडसर महल में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में हुई. प्रिंस हैरी और मेगन इस शादी के बाद ससेक्स के ड्यूक और डचेस के तौर पर जाने जाएंगे. मेगन की वेडिंग को ड्रेस ब्रिटिश डिजाइनर क्लेयर वेट केलर ने डिजाइन किया है.

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय जिनकी सड़क हादसे में हो गई मौत?

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा राय की एक सड़क हादसे में निधन हो जाने की खबर है. ये हादसा उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में हुआ. जानकारी के मुताबिक मनीषा शूटिंग के लिए बाइक से मनियार जा रही थीं. इसी दौरान एक कार ने टक्कर मार दी. मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई.

Veere di wedding का नया पोस्टर, बिकिनी में गर्ल गैंग

सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शि‍खा तलसानिया की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के मजेदार ट्रेलर और कई पोस्टर्स के बाद अब एक और नया लुक जारी हुआ है. फिल्म के इस नए लुक में गर्ल गैंग बीच पर फोटो क्लि‍क करता नजर आ रहा है. बीच लुक में सोनम, करीना बिकिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं जबकि शि‍खा और स्वरा को आकर्षक मोनॉकनी में देखा जा सकता है.

जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट

कलर्स का नए शो नागिन 3 जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने जा रहा है. शो की पूरी स्टार कास्ट इनदिनों प्रमोशन में व्सस्त नजर आ रही है. शो से पहले ही स्टारकास्ट दर्शकों को अपने इंटरव्यूज और अपीरियरेंस से एंटरटेन करती कर रही है. शो की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नागिन का किरदार निभा रहीं अनीता हसनंदानी और सुरभि‍ ज्योति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ही खुशी के मारे चिल्लाने लगीं.

Advertisement

फिल्म देखने गई थीं श्रीदेवी की बेटी, किस बात पर नहीं रुकी हंसी?

वीकेंड में श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर की ख़ास स्टाइल देखने को मिली. शुक्रवार की रात वो मुंबई के एक थियेटर के बाहर स्पॉट हुईं. एक फ्रेंड के साथ दिख रही खुशी को हंसते हुए देखा जा सकता है. फोटोग्राफर्स ने उनकी इस हंसी को कैमरे में क्लिक कर लिया. कहा जा रहा है कि खुशी रेयान रेनॉल्ड्स की फिल्म डेडपूल 2 देखकर लौट रही थीं.

Advertisement
Advertisement