scorecardresearch
 

FilmWrap: जानें धड़क का कलेक्शन, बिग बॉस में आ सकती हैं ये जोड़ियां

जाह्नवी की 'धड़क' ने आलिया की फिल्म को पछाड़ा, बिग बॉस 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां, पूर्णा पटेल के संगीत में सलमान और साक्षी धोनी का डांस, राम गोपाल वर्मा की संजू पर नम्रता दत्त बोलीं, एक बंदूक ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी: संजय दत्त - पढ़ें 21 जुलाई की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर

Advertisement

जाह्नवी की 'धड़क' ने आलिया की फिल्म को पछाड़ा, बिग बॉस 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां, पूर्णा पटेल के संगीत में सलमान और साक्षी धोनी का डांस, राम गोपाल वर्मा की संजू पर नम्रता दत्त बोलीं, एक बंदूक ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी: संजय दत्त - पढ़ें 21 जुलाई की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...

Box Office: जाह्नवी की 'धड़क' ने आलिया की फिल्म को पछाड़ा, जानिए कुल कलेक्शन

जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करने में कामयाब रही है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म होने के चलते दर्शकों को इससे खासी उम्मीदें थीं. फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 8 करोड़ 71 लाख रुपये रहा है.

बिग बॉस 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां

Advertisement

कुछ ही महानों में बिग बॉस 12 शुरू हो जाएगा. पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी घर में सिलेब्रिटी और आम आदमी आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में आएंगे. खबरों के मुताबकि, टीवी की भी कई जोड़ियों को शो का ऑफर दिया गया है. पढ़ें पूरी लिस्ट...

पूर्णा पटेल के संगीत में सलमान और साक्षी धोनी का डांस, देखें VIDEO

रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल के संगीत में सलमान खान, नुसरत बरुचा, मनीष मल्होत्रा और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने डांस परफॉर्म किया. सलमान ने अपने कई हिट गानों पर डांस किया तो वहीं साक्षी 'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे' के गाने 'मेरे ख्वाबों में जो आए' पर थिरकती नजर आईं.

राम गोपाल वर्मा की संजू पर नम्रता दत्त बोलीं- क्यों दोबारा तकलीफ देना चाहते हो?

संजय दत्त के जीवन पर बनी राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू ने जहां एक तरफ आश्चर्यजनक कमाई करते हुए 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया वहीं दूसरी तरफ फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. लोगों का मानना है कि इस फिल्म को बना कर संजय दत्त की छवि को सुधारने की कोशिश की गई हैं. अब फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. इस पर संजय दत्त की बहन नम्रता ने अपनी राय व्यक्त की है.

Advertisement

एक बंदूक ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी: संजय दत्त

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म 'संजू' में उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम दिलचस्प बातें बताई गई है. हालांकि तमाम लोगों ने यह भी कहा कि फिल्म में तमाम गंभीर मुद्दों को छुपाया गया है और उन पर कोई बात नहीं की गई है. कुछ लोगों ने संजय की बायोपिक फिल्म को महज एक व्हाइट वॉश भर बताया. जिसका इस्तेमाल संजय की बिगड़ चुकी इमेज को सुधारने के लिए किया गया. इस बारे में खुद संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में अपना पक्ष बताया.

Advertisement
Advertisement