17 साल में इतना बदल गए 'कसौटी...' फेम एक्टर्स, पति संग हॉलिडे से लौटीं ऐश्वर्या, रिलीज के हफ्तेभर बाद लीक हुई सनी लियोनी की बायोपिक, कभी जूही चावला संग शादी करना चाहते थे सलमान, कद छोटा, एक्टिंग बड़ी, 'धड़क' से चर्चा में आया ये कलाकार- पढ़ें 23 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
17 साल में इतना बदल गए 'कसौटी...' फेम एक्टर्स, अब दिखते हैं ऐसे
पॉपुलर शो ''कसौटी जिंदगी की'' करीब 1 दशक बाद फिर से दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ. नई स्टारकास्ट के एक्टर्स का खुलासा तो शो के ऑनएयर होने पर हो जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं शो की पुरानी स्टारकास्ट में दिखे एक्टर्स अब कैसे दिखते हैं. 17 सालों में कसौटी के सभी एक्टर्स का मेकओवर हो चुका है. एक नजर डालते हैं कसौटी.. से पॉपुलर हुए टीवी स्टार्स के लेटेस्ट लुक्स पर...पति संग हॉलिडे से लौटीं ऐश्वर्या, डेनिम लुक में दिखीं आराध्या
ऐश्वर्या राय पिछले कई दिनों से विदेश में हॉलिडे पर थीं. उनके साथ आराध्या और अभिषेक बच्चन भी थे. अब वे तीनों लंदन ट्रिप से वापस मुंबई लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर तीनों को स्पॉट किया गया. डेनिम लुक में आराध्या बेहद स्टाइलिश नजर आईं. वहीं अभिषेक आर्मी प्रिटेंड जैकट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में कूल लग रहे थे. ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखीं.
कद छोटा, एक्टिंग बड़ी, 'धड़क' से चर्चा में आया ये कलाकार
फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर के साथ दिखे एक्टर श्रीधर वत्सर सुर्खियों में हैं. वे मूवी में ईशान के जिगरी दोस्त पुरुषोत्तम के रोल में दिखे. श्रीधर की कॉमेडी ने लोगों को खूब इंप्रेस किया. यही वजह है कि जाह्नवी, ईशान, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के बीच वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाए. पर्दे पर वे जब-जब दिखे ऑडियंस को अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हंसाने में कामयाब रहे.
करणजीत: रिलीज के हफ्तेभर बाद लीक हुई सनी लियोनी की बायोपिक
सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' जी 5 पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म रिलीज के हफ्तेभर बाद एक वेबसाइट पर लीक हो गई है. इसके पहले नेटफ्लिक्स पर धूम मचा चुकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' लीक हुई थी. बता दें सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' को विभिन्न नाम से रिलीज किया गया है. सनी लियोनी की पूरी कहानी बयां करने वाली इस सीरीज में पहले भाग में उनके बचपन से वाकिफ कराया गया है.
कभी जूही चावला संग शादी करना चाहते थे सलमान, पिता ने किया इंकार
सलमान खान कब शादी करेंगे ये सवाल के इंतजार में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दबंग खान के फैन भी हैं. लेकिन ये कम लोग ही जानते हैं कि कभी सलमान खान जूही चावला के साथ शादी करना चाहते थे. सलमान ने इस बात को एक इंटरव्यू में बताया था. बॉलीवुड सुल्तान ने कहा, जूही एक बहुत अच्छी लड़की है, मैंने उनके पिता से जूही का हाथ मांगा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. मुझे लगता है उनकी पसंद में अभी मैं फिट नहीं बैठता हूं.