scorecardresearch
 

FilmWrap:श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी, दीपिका ने किया पति को फॉलो

सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी, पति को यूं फॉलो कर रही हैं दीपिका, सुनील ग्रोवर ने उतारी कपिल देव की नकल, सोनम की शादी में रणवीर और अर्जुन इस गाने पर करेंगे डांस- पढ़ें, 27 अप्रैल की मनोरंजन जगत की खबरें.

Advertisement
X
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर

Advertisement

सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी, पति को यूं फॉलो कर रही हैं दीपिका, सुनील ग्रोवर ने उतारी कपिल देव की नकल, सोनम की शादी में रणवीर और अर्जुन इस गाने पर करेंगे डांस- पढ़ें, 27 अप्रैल की मनोरंजन जगत की खबरें.

घर में शादी, सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी!

आजकल सोनम कपूर की शादी की खबरें बॉलीवुड गलियारों की छाई हुई हैं. शादी के फंक्शन की डिटेल को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि सोनम की संगीत सेरेमनी में जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के गानों पर डांस करेंगी.

शोएब से शादी पर ट्रोल हुई थीं दीपिका, पति को यूं कर रही हैं फॉलो

टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर की 22 फरवरी को एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी हुई है. इन दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें कपल ने एक ही तरह का आउटफिट पहना है. शोएब ने अपनी इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने मिलिट्री प्रिंट की शर्ट पहनी हैं. वहीं उनके साथ खड़ी दीपिका ने उसी प्रिंट की मिलिट्री टी-शर्ट पहन रखी है.

Advertisement

वायरल: सुनील ग्रोवर ने की ऐसी नकल, हंसी नहीं रोक पाए कपिल देव

सुनील ग्रोवर का वेब शो 'जियो धन धना धन' लोगों को खूब एटंरटेन कर रहा है. इसमें क्रिकेट और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन को दिखाया जा रहा है. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की नकल उतारी. जिसपर कपिल देव का रिएक्शन खूब चर्चा में है. सोशल मीडिया पर दोनों की जुगलबंदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

तैमूर मैं 31 का हो गया, वरुण को जवाब मिला- भैया मेरी एज के लगते हो

अक्टूबर की सक्सेस से एक बार फिर वरुण धवन ने साबित कर दिया कि वो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक हैं. शूजित सरकार के निर्देशन में बनी वरुण की फिल्म 'अक्टूबर' को क्रिटिक्स ने जमकर सराहा था. ऑडियंस को भी फिल्म में वरुण का काम पसंद आया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. इस बीच वरुण की एक इन्स्टा स्टोरी भी तैमूर की वजह से चर्चा में है.

सोनम की शादी में रणवीर और अर्जुन इस गाने पर करेंगे डांस!

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की संगीत सेरेमनी में टोटल धमाल मचने वाला है. संगीत में पूरा कपूर खानदान तो डांस करेगा ही, साथ ही रणवीर सिंह भी अनिल कपूर के गाने पर थिरकते हुए नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक, रणवीर और अर्जुन 'माइ नेम इज लखन' गाने पर डांस करेंगे. ये तो सभी जानते हैं कि रणवीर और अर्जुन की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. दोनों ने साथ में 'गुंडे' फिल्म में काम किया है.

Advertisement
Advertisement