scorecardresearch
 

FilmWrap: सोनाली के घर पहुंचे स्टार्स, टीम बस में विराट संग अनुष्का

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली के साथ पूरा बॉलीवुड, इंड‍ियन क्र‍िकेट टीम की बस में व‍िराट कोहली संग अनुष्का, एम्सटर्डम के मॉल में दिखे कपिल शर्मा, बिग बॉस के बाद भी अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन को तंग करना, शादी से पहले बढ़ी मिथुन के बेटे की मुश्किल- पढ़ें 5 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे

Advertisement

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली के साथ पूरा बॉलीवुड, इंड‍ियन क्र‍िकेट टीम की बस में व‍िराट कोहली संग अनुष्का, एम्सटर्डम के मॉल में दिखे कपिल शर्मा, बिग बॉस के बाद भी अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन को तंग करना, शादी से पहले बढ़ी मिथुन के बेटे की मुश्किल- पढ़ें 5 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली के साथ पूरा बॉलीवुड, मिलने पहुंचे स्टार्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है. उन्‍होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. सोनाली इस समय न्‍यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं. सोनाली की बीमारी की खबर से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. सोनाली का हाल जानने बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार न्यूयॉर्क में उनसे मिलने पहुंचे थे. वहीं मुंबई में सोनाली के घर परिवार को ह‍िम्मत देने बॉलीवुड एक्ट्रेस अद‍ित‍ि राव हैदरी और हुमा कुरैशी बुधवार देर शाम पहुंचे.

इंड‍ियन क्र‍िकेट टीम की बस में व‍िराट कोहली संग अनुष्का, PHOTOS

Advertisement

व‍िराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बिजी शेड्यूल में भी एक-दूसरे के लिए टाइम न‍िकाल ही लेते हैं. दोनों को साथ देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. ऐसी ही एक ट्रीट फैंस को तब मिली जब भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच के लिए बुधवार को कार्डिफ पहुंची. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 6 जुलाई को खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की बस जब होटल पहुंची, तो कैप्टन व‍िराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी साथ द‍िखाई दीं.

एम्सटर्डम के मॉल में दिखे कपिल शर्मा, पहचानना हुआ मुश्‍क‍िल

कपिल शर्मा लंबे समय से छोटे परदे से गायब हैं. उनके नए शो के असफल होने के बाद कपिल खबरों से गायब हैं. हाल ही में दोबारा शो आने की खबरें आईं, लेकिन इसकी कोई आध‍िकारिक पुष्‍ट‍ि नहीं हुई. हाल ही में उनकी एक तस्‍वीर सामने आई, जिसमें कपिल शर्मा इतने बदले नजर आ रहे हैं क‍ि उन्‍हें पहली नजर में पहचान पाना मुश्‍क‍िल है.

बिग बॉस के बाद भी अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन को तंग करना, दिखे साथ

बिग बॉस सीजन-11 में हितेन और अर्शी का शरारत से भरा रिश्ता चर्चा में रहा था. अर्शी अक्सर हितेन के साथ फ्लर्ट करती नजर आती थीं. वहीं शर्मीले स्वभाव के हितेन अक्सर उनसे दूर भागने की कोशिश किया करते थे. दर्शकों को हितेन-अर्शी की जोड़ी ने खूब एंटरटेन किया था. यहां तक कि सलमान खान भी दोनों को छेड़ने से बाज नहीं आते थे. बिग बॉस खत्म होने के बाद दोनों फिर से टीवी पर एक साथ नजर आए हैं.

Advertisement

शादी से पहले बढ़ी मिथुन के बेटे की मुश्किल, बॉम्बे HC में याचिका खारिज

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की शादी से पहले मुसीबतें बढ़ गई हैं. 6 जुलाई से उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे. लेकिन ठीक संगीत सेरेमनी से 1 दिन पहले मिथुन के पूरे परिवार को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाक्षय और योगिता बाली की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के महाक्षय और उनकी मां योगिता बाली के खिलाफ केस दर्ज करने का फैसला सुनाए जाने के बाद अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी.

Advertisement
Advertisement