अंकिता की जिंदगी में आया नया प्यार, तैमूर संग हॉलिडे पर निकलीं करीना कपूर, 'वीरे दी वेडिंग' से चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, हो रही चर्चा, PHOTOS: ऐसा है उदय चोपड़ा का विला, माधुरी दीक्षित की वजह से हुई TV एक्ट्रेस को परेशानी- जानें 7 जून की मनोरंजन जगत की खबरें...
अंकिता की जिंदगी में आया नया प्यार, दो साल पहले सुशांत से हुई थीं अलग
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की जिंदगी में नया प्यार आ गया है. सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता सिंगल थीं, लेकिन अब वो बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं. विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग की मुंबई टीम के सह-मालिक हैं. पिछले साल होली से ही उनके अफेयर की खबरें आ रही थी, लेकिन स्पॉटबॉय की मानें तो दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.'वीरे दी वेडिंग' के बाद तैमूर संग हॉलिडे पर निकलीं करीना कपूर
वीरे दी वेडिंग की सक्सेसफुल रिलीज के बाद करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ लंदन के लिए निकल गई हैं. उन्हें तैमूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हालांकि उनके साथ सैफ अली खान नहीं थे. कहा जा रहा है कि सैफ अपनी फिल्म हंटर का शूट खत्म कर अगले दिन उन्हें ज्वॉइन करेंगे.
'वीरे दी वेडिंग' से चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, हो रही चर्चा
करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' अब तक 52 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन सीन के अलावा जिस चीज के चलते सुर्खियों में है तो वो है इसमें शिखा तल्सानिया का काम. करीना, सोनम और स्वरा जैसे मशहूर चेहरों के बीच एक शिखा ने अपने काम से जगह बनाई. उनके बारे में कम ही लोग यह बात जानते हैं कि शिखा मशहूर कॉमेडियन टीकू तल्सानिया की बेटी हैं.
PHOTOS: ऐसा है उदय चोपड़ा का विला, करोड़ों में बेचने की तैयारी!
उदय चोपड़ा अपने लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड हिल्स की वजह से चर्चा में है. उनका ये आलीशान विला जल्द किसी और का होगा. उदय इसे बेचने का मूड बना चुके हैं. इसके अंदर की तस्वीरें Redfin.com ने जारी की है. लॉस एंजिल्स टाइम्स की खबर के मुताबिक दो स्टोरी विला को एक्टर ने दो साल पहले एक कॉर्पोरेट से 3.025 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब इस विला के 3.799 मिलियन डॉलर (तकरीबन 25.3 करोड़ रुपये) में खरीदे जाने की खबरें आ रही हैं.
माधुरी दीक्षित की वजह से हुई TV एक्ट्रेस को परेशानी, बदलना पड़ा अपना नाम
अभिनेत्री माधुरी संजीव इन दिनों स्टार प्लस के शो कृष्णा चली लंदन में नजर आ रही हैं. नए सीरियल में उनका रोल लीड एक्टर राधे की मां का है. माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत के करियर में उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे. माधुरी संजीव का कहना है कि उनका असली नाम माधुरी दीक्षित ही है.