scorecardresearch
 

FilmWrap: ये हैं अनुराग की GF, बॉक्स ऑफिस पर छाई The Nun

अनुराग कश्यप के जन्मदिन के मौके पर मिलें उनकी 24 साल की गर्लफ्रेंड से. World Suicide Prevention Day के मौके पर छलका एक्टर कबीर बेदी का दर्द, कभी बेटे को सुसाइड करने से नहीं रोक पाए थे. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास...

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

अनुराग कश्यप के जन्मदिन के मौके पर मिलें उनकी 24 साल की गर्लफ्रेंड से. World Suicide Prevention Day के मौके पर छलका एक्टर कबीर बेदी का दर्द, कभी बेटे को सुसाइड करने से नहीं रोक पाए थे. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास...

ये हैं अनुराग कश्यप की गर्लफ्रेंड, तस्वीरों में देखें लव स्टोरी

हिंदी सिनेमा में एक अलग तरह का एंटरटेनमेंट परोसने वाले अनुराग कश्यप अपनी कल्ट फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. लीक से हटकर फिल्में करने वाला ये होनहार डायरेक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहता है. हम बात कर रहे हैं अनुराग कश्यप की गर्लफ्रेंड शुभ्रा शेट्टी की. आइए तस्वीरों में देखें अनुराग कश्यप की जिंदगी का रियल रोमांस.

'ड‍िप्रेशन में था 25 साल का बेटा, नहीं रोक पाया सुसाइड करने से'

Advertisement

बॉलीवुड के सीन‍ियर एक्टर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से पहचान बना चुके हैं. कई बार कबीर का नाम लव-लाइफ और चौथी शादी करने की वजह से चर्चा में रहा. उन्होंने अब तक पूरी ज‍िंदगी बेबाक अंदाज में अपनी शर्तों पर ब‍िताई है. लेकिन आज भी किसी बात का अगर दर्द उनके अंदर है तो वो है 25 साल के बेटे स‍िद्धार्थ की मौत. ज‍िसे चाहकर भी कबीर सुसाइड करने से रोक नहीं सके. इस बारे में हाल ही में कबीर बेदी ने World Suicide Prevention Day के मौके पर The Free Press Journal से बातचीत में पहली बार पूरा दर्द बयां किया.

बॉक्स ऑफिस: The Nun के लिए उमड़ी भीड़, 100 Cr के करीब स्त्री

अब भारत भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार साबित हो रहा है. हाल के कुछ फिल्मों का कलेक्शन इस बात को साबित करता है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड की फिल्मों को भी बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में दुनियाभर में रिलीज हुई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म "द नन" भारत में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. कमाई के मामले में ये फिल्म कई हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है.

अंशुला ने बताया- चारों बच्चों में से कौन है बोनी कपूर का फेवरेट

Advertisement

अंशुला कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अर्जुन, खुशी, जाह्नवी और उनमें से बोनी कपूर का सबसे फेवरेट कौन है. दरअसल, एक फैन ने अंशुला से सवाल पूछा कि चारों भाई-बहनों में से बोनी कपूर का सबसे फेवरेट कौन है? इसका जवाब देते हुए अंशुला ने खुशी कपूर का नाम लिया. साथ ही अंशुला ने ये भी लिखा कि ''नहीं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पापा हम सभी को एक जैसा प्यार करते हैं.''

अनुष्का शर्मा से जेठा लाल तक,The Nun के पोस्टर का ऐसे बना मजाक

हॉलीवुड फिल्म The Nun के हॉरर से आप खौफजदा हैं तो आपको ये तस्वीरें राहत दे सकती हैं. The Nun की हॉन्टेड नन वाला काला साया अगर आपकी नींदे उड़ा रहा है तो उस वक्त आप जहन में The Nun पर वायरल हो रहे इन मीम्स को याद कर सकते हैं. The Nun फिल्म के हाफ डेमन लुक वाले पोस्टर्स पर बने मीम्स लोगों को खूब गुदगुदा रहे हैं. ये सोशल मीडिया में वायरल भी हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया में वायरल ऐसे ही चुनिंदा मीम्स...

Bigg Boss 12 के लिए हर हफ्ते सलमान को मिलेगी इतनी फीस!

बिग बॉस 12 शो शुरू होने से पहले ही इस शो से जुड़े गॉसिप दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी जब से बिग बॉस के नए सीजन की घोषणा हुई है तभी से फैन्स ये जानना चाहते हैं कि आखि‍र इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट को कितनी फीस आफर की गई है? बिग बॉस 12 के कुछ कंटेस्टेंट की फीस के साथ-साथ सलमान को कितने रुपये ऑफर किए गए हैं इस पर कई अपडेट्स सामने आए ह‍ैं.

Advertisement
Advertisement