अनुष्का ने यूं कोहली को किया चियर, 365 दिन वर्कआउट करते हैं महेश बाबू, वायरल हुआ ये पंजाबी गाना, 'सनकी दरोगा' में रवि किशन के साथ रोमांस करेंगी अंजना, एकता कपूर की फिल्म का ट्रेलर शेयर करने पर ट्रोल हुईं दिव्यांका- पढें 26 अप्रैल की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरे.
अनुष्का ने यूं कोहली को किया चियर, पर नहीं जीत पाए धोनी से IPL मैच
बुधवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत थी. जिसमें धोनी ने विराट की टीम को 5 विकेट से हराया. स्टेडियम में पति को सपोर्ट करने अनुष्का शर्मा पहुंची थीं. चाहे कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन एक्ट्रेस ने स्टैंड से पति को चियर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वे विराट के चौके-छक्कों पर तालियां बजाती दिखीं.5 घंटे में मिले 17 लाख व्यूज, वायरल हुआ ये पंजाबी गाना
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और तुलसी कुमार का नया सॉन्ग 'रात कमाल है रिलीज हो गया है. इस पार्टी नंबर में गुरु रंधावा के साथ तुलसी कुमार का कॉम्बिनेशन साथ आया है. वीडियो में गुरु के साथ खुशाली कुमार डांस करते नजर आ रही हैं. खुशाली और तुलसी दोनों बहने हैं और टीसीरीज के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं.
365 दिन वर्कआउट करते हैं महेश बाबू, 6 पैक नहीं ऐसी बॉडी चाहते हैं
तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. महेश बाबू की जबरदस्त एक्टिंग की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा. मूवी में एक्टर का लुक सभी को इंप्रेस कर रहा है. लुक्स और पर्सनैलिटी के मामले में आज के युवा स्टार्स उनके आगे नहीं टिकते. कौन कहेगा कि वे 42 साल के हैं. ये उनकी मेहनत और बैलेंसड डाइट का ही कमाल है कि वो 42 साल में भी 24 साल के नजर आते हैं. उन्हें देखकर लगता है कि उनकी उम्र मानो थम सी गई हो.
'सनकी दरोगा' में रवि किशन के साथ रोमांस करेंगी अंजना
भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन के साथ भोजपुरी स्टार अंजना सिंह एक बार फिर रवि किशन के ही साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हो रही है. 'सनकी दरोगा' नाम की इस फिल्म में अंजना सिंह रवि किशन से इश्क फरमाती नजर आएंगी.
दिव्यांका ने एकता कपूर की फिल्म का ट्रेलर साझा किया, ट्रोल हुईं
वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सोनम, करीना कपूर स्टारर इस फिल्म की वजह से ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका और एकता कपूर ट्रोल हो गए हैं. वीरे दी वेडिंग' फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.