Bigg Boss 12 के एक अनसीन वीडियो में नेहा पेंडसे ने अपने बारे में एक खुलासा किया है. सीरियल बा बहू और बेटियां फेम एक्ट्रेस सुचिता त्रिवेदी ने शादी कर ली है. 41 साल की सुचिता ने निगम पटेल संग सात फेरे लिए हैं. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास:
Bigg Boss 12: दीपिका से बोलीं नेहा- 'मैं बेड पर बेहद अाक्रामक'
बिग बॉस 12 में सभी कंटेस्टेंट का पहला हफ्ता बीत चुका है और अब घरवालों में आपसी मेलजोल भी बढ़ने लगा है. कंटेस्टेंट को आपस में लंबी चिटचैट करते देखा जा सकता है. इस शो के कई अनसीन वीडियोज सामने आ रहे हैं. एक अनसीन वीडियो में टीवी सेलिब्रिटी नेहा पेंडसे और दीपिका इब्राहिम की बातचीत सामने आई है. इस बातचीत में नेहा अपने बारे में एक खुलासा कर रही हैं. नेहा पेंडसे ने दीपिका से कहा- "वह बेड पर बेहद अाक्रामक हैं."
41 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस सुचिता की शादी, Photos वायरल
सीरियल बा बहू और बेटियां फेम एक्ट्रेस सुचिता त्रिवेदी ने शादी कर ली है. 41 साल की सुचिता ने निगम पटेल संग सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी गुजरात के भावनगर में हुई. जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल थे. सुचिता की शादी की तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.
Video: कसौटी-2 का नया प्रोमो, दिखी कोमोलिका की पहली झलक
कसौटी जिदंगी की-2 का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. शो 25 सितंबर से रात 8 बजे ऑनएयर होगा. प्रेरणा-अनुराग की अटूट लव स्टोरी की विलेन कोमोलिका के लुक का सभी को इंतजार है. सामने आए नए प्रोमो में कोमोलिका की पहली झलक देखने को मिलती है.
Ambani's bash: थीम ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा, ये है ड्रेस की कीमत
इटली के लेक कोमो की खूबसूरती के बीच अंबानी परिवार का जश्न कई मायनों में यादगार रहा. तीन दिन तक चलने वाले ईशा अंबानी की सगाई के जश्न में कई सेलेब्स पहुंचे. तमाम इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी अपने परिवार के साथ पहुंचे. अब जश्न के दौरान प्रियंका के साड़ी लुक के बाद एक नया लुक सामने आ रहा है.
अजय देवगन ने ट्विटर पर डाला काजोल का फोन नंबर, लोग पूछ रहे सवाल
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी पत्नी कोजोल का फोन नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. उनका ये स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अजय देवगन ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर तमाम सवाल भी पूछे जा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि अजय का अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया हो और नंबर डाल दिया गया. "बत्ती गुल मीटर चालू" से फिलहाल चर्चा में चल रहे शाहिद कपूर के ट्विटर अकाउंट को भी पिछले दिनों हैक कर लिया गया था.