scorecardresearch
 

Film Wrap: संजू बनी 6वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म, क्या ये हैं नए डॉ. हाथी?

दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी संजू बॉलीवुड की अबतकी छठी सबसे हिट फिल्म बन गई है. वहीं तारक मेहता के शो को क्या मिल गए हैं नए डॉ. हाथी. पढ़ें एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी संजू बॉलीवुड की अबतकी छठी सबसे हिट फिल्म बन गई है. वहीं तारक मेहता के शो को क्या मिल गए हैं नए डॉ. हाथी. पढ़ें एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें:

रणबीर की संजू छठी सबसे हिट बॉलीवुड फिल्म, तोड़ेगी सलमान के रिकॉर्ड?

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अब तक की 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 15 जुलाई तक 316 करोड़ 64 लाख रुपये की कमाई कर ली थी. ग्रॉस कलेक्शन के मामले में यह सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से बस थोड़ा ही पीछे है. बता दें कि बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ 34 लाख रुपये की कमाई की थी. उम्मीद की जा रही है 'संजू' कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ देगी.

Advertisement

ये होंगे तारक मेहता के नए डॉ. हाथी? शो में पहले भी आ चुके हैं नजर

डॉ. हाथी का किरदार अदा करने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद के निधन से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को बड़ा धक्का लगा है. डॉ. हाथी के किरदार की पॉपुलेरिटी देखते हुए ही शो मेकर्स ने इस किरदार को जारी रखने का फैसला किया है. और उन्हें अब इसका रिप्लेसमेंट भी लगभग मिल ही गया है.

सनी लियोनी जिसने अपनी पहली कमाई से छुड़ाया था मां का मंगलसूत्र

सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' चर्चा में हैं. इसे सनी की बायोपिक कहा जा रहा है जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग भी की है. कई लोग इस सीरीज को सनी की इमेज चमकाने की कोशिश के तौर पर भी देख रहे हैं. वैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज में सनी की ज‍िंदगी के कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जिनके बारे में अब तक ज्यादा जानकारियां नहीं थीं. ऐसा ही एक किस्सा एडल्ट मैगजीन से सनी की पहली कमाई का है.

5 साल की उम्र से अपने हर बर्थडे पर ये खास काम करती हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी मां ने एक्ट्रेस से जुड़ी एक खास आदत का खुलासा किया है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने कहा, ''प्रियंका जब 5 साल की थी तभी से वे हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर अनाथ आश्रम जाती हैं. आज भी वे ऐसा ही करती हैं.''

Advertisement

क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म? ये हैं 6 बड़ी वजहें

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ये मूवी मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. धड़क जहां जाह्नवी की पहली फिल्म है, वहीं ईशान की दूसरी. जाह्नवी-ईशान पिछले कई दिनों से मूवी का नॉनस्टॉप प्रमोशन कर रहे हैं. मूवी को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement