scorecardresearch
 

बॉलीवुड में 'टॉप-5' हमेशा बदलते रहते हैं: अजय देवगन

बॉलीवुड में अजय देवगन तीनों खानों के अलावा उन कुछ चुनिंदा स्टारों में एक हैं, जो पिछले 20 वर्ष से लीड हीरो बने हुए हैं, लेकिन देवगन (41) का कहना है कि वे शीर्ष पांच स्टारों की दौड़ में कभी शामिल नहीं रहे. उनके अनुसार अनवरतता और प्रतिभा ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X

बॉलीवुड में अजय देवगन तीनों खानों के अलावा उन कुछ चुनिंदा स्टारों में एक हैं, जो पिछले 20 वर्ष से लीड हीरो बने हुए हैं, लेकिन देवगन (41) का कहना है कि वे शीर्ष पांच स्टारों की दौड़ में कभी शामिल नहीं रहे. उनके अनुसार अनवरतता और प्रतिभा ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Advertisement

देवगन ने कहा, ‘‘शीर्ष पांच स्थान लोगों के मूड के अनुसार बदलते रहते हैं. यह अनवरतता है जो बहुत मायने रखता है और कलाकार को सभी प्रकार की भूमिकाएं करने को इच्छुक रहना चाहिए.’’ बड़े पर्दे पर भगत सिंह जैसी गंभीर भूमिका से लेकर लडकियों पर डोरे डालने की भूमिकाएं तक करने वाले तथा दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले देवगन कहते हैं कि वह किसी से भी अपनी तुलना नहीं करवाना चाहते.

हास्य फिल्म ‘अतिथि तुम कब जोओगे’ के बाद देवगन प्रकाश झा के राजनीतिक ड्रामा ‘राजनीति’ में नजर आए. अब उनकी अगली फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ आने वाली है जबकि साल के अंत तक वह सामाजिक एक्शन थ्रिलर ‘आक्रोश’, हास्य फिल्म ‘गोलमाल 3’ तथा एनिमेशन फिल्म ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ में नजर आएंगे.{mospagebreak}उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई फिल्में की है और इस वर्ष भी रुझान बदल रहा है. इस वर्ष मेरी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. मुझे उम्मीद है कि ये फिल्में चलेंगी. फिल्म उद्योग में मेरी जो स्थिति है उससे मैं खुश हूं.’’ निर्माता और निर्देशक की असफल पारी खेलने वाले देवगन तर्कसंगत बजट में फिल्म बनाकर चीजों को नियंत्रण में रखने में विश्वास करते हैं.

Advertisement

वे कहते हैं, ‘‘हर पटकथा एक बजट के साथ आता है. आजकल हम कहते हैं कि फिल्में विफल हो रही हैं. यह पूरी तरह सच नहीं है. फिल्में विफल नहीं होती है, बल्कि यह बजट है जो विफल होता है.’’

Advertisement
Advertisement