माला सिन्हा के जन्मदिन के मौके पर सुनिए, उनके पांच सदाबहार नगमे.
1. मुझे कितना प्यार है तुमसे
फिल्मः दिल तेरा दीवाना (1962)
एक्टरः शम्मी कपूर, माला सिन्हा, शोभा खोटे, महमूद, प्राण
संगीतः शंकर-जयकिशन
स्वरः लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी
2. या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गई
फिल्मः उजाला (1959)
एक्टरः शम्मी कपूर, राज कुमार, माला सिन्हा, कुमकुम, लीला चिटनिस, धूमल
संगीतः शंकर जयकिशन
स्वरः लता मंगेशकर, मन्ना डे
3. तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई
फिल्मः दो कलियां (1968)
एक्टरः बिश्वजीत, माला सिन्हा, ललिता पवार, महमूद, ओम प्रकाश
संगीतः रवि
स्वरः लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी
4. हम आप की आंखों में इस दिल को बसा दें तो
फिल्मः प्यासा (1957)
एक्टरः गुरु दत्त, माला सिन्हा, वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर, महमूद
संगीतः एसडी बर्मन
स्वरः मोहम्मद रफी, गीता दत्त
5. तेरे प्यार का आसरा चाहता हूं
फिल्मः धूल का फूल (1959)
एक्टरः राजेंद्र कुमार, माला सिन्हा, डेजी ईरानी, नंदा
संगीतः एन दत्ता
बोलः साहिर लुधियानवी
स्वरः लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर