बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
अस्पताल में एडमिट हुई बहन अंशुला तो भागे-भागे मुंबई पहुंचे अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर इन दिनों नेपाल में अपनी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अचानक शूटिंग बीच में छोड़कर नेपाल से मुंबई लौटना पड़ा. अर्जुन के मुंबई लौटने की वजह थीं उनकी बहन अंशुला कपूर.
जब लाखों हारने के बाद भी अमिताभ ने पूरा किया कंटेस्टेंट का सपना
18 सालों से अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सैकड़ों लोगों के ख्वाब पूरे कर रहा है. यही वजह है कि हर शख्स इस मंच पर आकर यही कहता है कि अब जीत हो या हार, केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने का सपना पूरा हुआ, यही सबसे बड़ी दौलत है. ऐसा ही हुअा कोलकाता से आई शोमा चौधरी के साथ भी हुआ. केबीसी के मंच पर करोड़ों नहीं जीत पाने के बावजूद उनके एक, दो नहीं चार ख्वाब पूरे हो गए.
27 साल बाद पूजा-आलिया संग महेश भट्ट बनाएंगे सड़क 2, देखें लुक
27 साल बाद महेश भट्ट ने अपनी सुपरहिट फिल्म "सड़क" का सीक्वल बनाने का फैसला किया है. फिल्म "सड़क 2" के नाम से बनाई जाएगी. इसका टीजर महेश भट्ट के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है. नए प्रोजेक्ट में सबसे खास बात ये है कि फिल्म की पुरानी स्टारकास्ट पूजा भट्ट, संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
गणेशोत्सव में छाया श्वेता तिवारी की बेटी का ट्रैडिशनल लुक, Photos
श्वेता तिवारी की बेटी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही स्टार बन गई हैं. शानदार लुक्स और स्टाइल की वजह से वे सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर फोटोशूट कराया. जिसमें पलक ने रेड कलर का लहंगा पहना है. तस्वीरों में वे काफी स्टनिंग लग रही हैं.
क्या हॉलीवुड डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ? चर्चा में ये मीटिंग
बॉलीवुड के युवा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ जल्द ही किसी हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं. हाल ही में हॉलीवुड प्रोड्यूसर लॉरेंस कैसनॉफ अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के सिलसिले में टाइगर से मिलने मुंबई पहुंचे. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक टाइगर कैसनॉफ की मॉर्टल कॉम्बैट सीरीज में कोई किरदार करते नजर आ सकते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने कैसनॉफ से एक इलाकाई होटल में मुलाकात की.