scorecardresearch
 

Film Wrap: जानें TOH का फर्स्ट डे कलेक्शन, संजय दत्त ने दी गालियां

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन न सिर्फ बड़ी कमाई की, बल्क‍ि कई रिकॉर्ड भी बनाए. दूसरी ओर संजय दत्त ने दिवाली पार्टी के दौरान अपनी जुबां पर कंट्रोल खो दिया. जानिए बॉलीवुड की दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें एक साथ.

Advertisement
X
द‍िवाली पार्टी के दौरान संजय दत्त
द‍िवाली पार्टी के दौरान संजय दत्त

Advertisement

जानिए बॉलीवुड की दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ.

फर्स्ट डे TOH ने कमाए 52 करोड़, दर्शकों के शुक्रगुजार हुए आमिर खान

आमिर खान स्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. खराब पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू के बावजूद मूवी ने फर्स्ट डे 52.25 करोड़ की कमाई की है. Thugs of Hindustan ने कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. इसके हाईएस्ट ओपनर मूवी बनने पर आमिर खान का रिएक्शन सामने आया है.

दिवाली पर संजय दत्त ने पत्रकारों को यूं दिया गालियों का 'तोहफा'

बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने धूमधाम से दिवाली के जश्न को सेलिब्रेट किया. कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. इन्हीं में से एक वीडियो संजय दत्त का भी है. संजू बाबा परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाते दिख रहे हैं. हालांकि जो वीडियो वायरल है उसमें कुछ ऐसा सुनने और देखने को मिलता है जो संजू बाबा के प्रशंसकों को पसंद न आए. बॉलीवुड का सीनियर एक्टर फोटोग्राफर्स के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करता दिखता है.

Advertisement

पति पत्नी के रूप में कानूनी मान्यता चाहते हैं प्रियंका-निक? US में दी अर्जी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भारत में शादी करने वाले हैं. दोनों अमेरिका में भी अपनी शादी की कानूनी मान्यता चाहते हैं. खबरों की मानें तो इसके लिए दोनों ने कानूनी तौर पर पति पत्नी के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी दे दी है.

रानी मुखर्जी के घर के सामने पेशाब करने वाला कौन है ये एक्टर?

एंग्रीमैन अरमान कोहली की बेहद शर्मनाक हरकत सामने आई है. वे कभी तनीषा मुखर्जी के साथ रिलेशनशिप में थे. फिर उनके एग्रेसिव बिहेवियर के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन लगता है अरमान अभी तक तनीषा से नाराज हैं. उनके पिता राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने अरमान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

BB12: कैप्टेंसी के लिए एग्रेसिव हुए करणवीर, श्रीसंत बोले- चीटर

बिग बॉस हाउस में 8वें हफ्ते की कैप्टेंसी पाने के लिए घमासान छिड़ गया है. रोमिल चौधरी, मेघा धाड़े, सुरभि राणा और करणवीर बोहरा के बीच कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए टास्क होना है. जिसे जीतने के लिए करणवीर एग्रेसिव हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement