कपिल शर्मा को इन दिनों बीमार बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वे एक दिन में करीब 23 गोलियां खा रहे हैं. वे इस समय तनाव में हैं. दूसरी ओर श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बोनी कपूर और उनकी बेटियों ने उन्हें याद किया है. एकसाथ जानिए दिनभर की बॉलीवुड की ऐसी ही बड़ी खबरें .
कपिल शर्मा 1 दिन में खा रहे हैं 23 गोलियां, मुश्किल में कॉमेडियन
अपनी कॉमेडी से करोड़ों लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों मुसीबत में हैं. उनकी जिंदगी बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है. विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. कपिल के पुराने साथी बार-बार उन्हें बीमार बता रहे हैं. कपिल की सेहत को लेकर अब एक ताजा अपडेट सामने आया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों कपिल शर्मा दवाइयों के हैवी डोज पर हैं. कहा जा रहा है कि वो एक दिन में करीब 23 गोलियां खा रहे हैं.
अपने खिलाफ बने माहौल की वजह से वे भारी तनाव में हैं, जिसके चलते वे काफी परेशान हैं. इसका असर उनकी सेहत, निजी जिंदगी और काम पर पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल को अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का फॉर्मेट पसंद नहीं आ रहा है. कपिल लगातार शूटिंग कैंसल कर रहे हैं. ऐसे में चर्चा है कि चैनल ने कपिल के शो को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. वहीं कॉमेडियन के बिहेवियर को देखते हुए फैमिली टाइम.. के प्रोड्यूसर उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की सोच रहे हैं.
सुपर मॉम, सुपर वाइफ थीं श्रीदेवी, बेटियों संग बोनी ने यूं किया याद
65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए श्रीदेवी को चुना गया. उन्हें ये सम्मान 2017 की फिल्म मॉम में बेहतरीन अदाकारी के लिए मिला है. श्रीदेवी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मरणोपरांत अवॉर्ड पाने वाली पहली हीरोइन बन गई हैं.
श्रीदेवी को यह सम्मान दिए जाने पर उनके परिवार (जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर) ने खुशी व्यक्त की है. एक आधिकारिक बयान में कपूर फैमिली ने कहा, ज्यूरी द्वारा श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड देने पर हम उत्साहित हैं. ये पल हमारे लिए बेहद खास है.
61 की उम्र में घटाया 25 किलो वजन, अब सतीश कौशिक दिखते हैं ऐसे
दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे 13 अप्रैल 1956 को जन्मे थे. सतीश पिछले दिनों अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन और न्यू लुक की वजह से चर्चा में आए थे. बीते कुछ समय से वे अपने बढ़े हुए वजन के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे थे. आखिरकार उन्होंने इस चुनौती को मुंहतोड़ जवाब दे डाला. 61 साल की उम्र में एक्टर ने कमाल का हौसला दिखाते हुए 25 किलो तक वजन घटाया था.
पंजाबी फैन्स ने दिया ये न्योता, बिजी शेड्यूल में वक्त तलाश रहे बाहुबली
फिल्म बाहुबली के बाद साउथ के अभिनेता प्रभास की लोकप्रियता आसमान छू रही है. प्रभास अब साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी कदम रखने को तैयार हैं. पंजाब में भी अब उनके फैन्स की सख्या बहुत ज्यादा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्हें इस साल बैसाखी में हिस्सा लेने के लिए पंजाब बुलाया जा रहा है.सूत्रों की मानें तो प्रभास अपने व्यस्त शेड्यूल में से वक्त निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
यह जानकारी अभिनेता के करीबी सूत्रों ने दी है. सूत्रों ने कहा, "बाहुबली सीरीज की रिलीज और सफलता ने पंजाब में भी प्रभास को लोकप्रिय बना दिया है. कुछ समय से हमें पंजाब के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से खास निमंत्रण आ रहे हैं. वो बैसाखी के मौके पर प्रभास को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के लिए उत्सुक हैं."
TRP में पांचाल बहुओं की धमाकेदार वापसी, टॉप-3 में दिव्यांका का शो
BARC के 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार टॉप-10 लिस्ट में कई टीवी शोज ने जोरदार वापसी है. जैसे शक्ति, ये है मोहब्बतें और ये रिश्ता क्या कहलाता है. अर्बन रेटिंग में दिव्यांका त्रिपाठी के शो ये है मोहब्बतें ने तीसरी पोजिशन हासिल की है. वहीं स्टार भारत की पांचाल बहुओं ने टीआरपी में फिर से टॉप-5 में जगह बनाई है. इसके अलावा और कौन से शोज टॉप-5 की लिस्ट में शुमार होकर दर्शकों की पहली पसंद बने, चलिए जानते हैं.