scorecardresearch
 

Film Wrap: अब मलाइका ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, ओमेर्टा की रिलीज टली

विद्या बालन के बाद अब मलाइका अरोरा ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किए हैं. वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव स्टारर हंसल मेहता की फिल्म ओमेर्टा की रिलीज डेट टल गई है. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

Advertisement
X
 मलाइका अरोरा
मलाइका अरोरा

Advertisement

विद्या बालन के बाद अब मलाइका अरोरा ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किए हैं. वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव स्टारर हंसल मेहता की फिल्म ओमेर्टा की रिलीज डेट टल गई है. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

विद्या बालन के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने भी खोले बेडरूम सीक्रेट्स

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही ओपन हो गए हैं. वे अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को चैट शोज या इंटरव्यूज में शेयर कर रहे हैं. सेलेब्स अपने बेडरूम सीक्रेट के राज खोलने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. विद्या बालन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के बाद अब इस कड़ी में नया नाम मलाइका अरोड़ा खान का है. आइए जानते हैं उन्होंने कौन से बेडरूम सीक्रेट शेयर किए...

1 सीन पर सेंसर को आपत्ति, अब 4 मई को रिलीज होगी 'ओमेर्टा'

Advertisement

हंसल मेहता की निर्देशित फिल्म 'ओमेर्टा' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. मूवी आतंकी अहमद उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है. पहले फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 4 मई को होगी.

फिल्म को पोस्टपोन किए जाने के पीछे का कारण इसका सेंसर बोर्ड से हरी झंडी ना मिलना था. डायरेक्टर हंसल मेहता 'ओमेर्टा' में छेड़छाड़ नहीं किए जाने को लेकर सेंसर बोर्ड से जूझने के लिए तैयार थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे फिल्म में 1 भी कट लगाने की इजाजत नहीं देंगे. उनका कहना था कि फिल्म के सभी सीन्स काफी अहम हैं और उन्हें हटाना कहानी के साथ नाइंसाफी होगी.

इस एक्ट्रेस ने एक साथ साइन की 8 फिल्में, इतनी लेती हैं फीस?

भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीड‍िया पर इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं. आम्रपाली ने बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से इस साल 8 बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं. उनकी ये फिल्में 2018 और 2019 के बीच रिलीज होंगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस की फैन फालोइंग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि इस साल आम्रपाली लगातार 8 फ‍िल्मों में दिखाई देंगी. आमप्राली के आने वाले 8 प्रोजेक्ट- निरहुआ चला लंदन, वीर योद्धा महाबली, दुल्हन गंगा प्यार के, निरहुआ चला अमेरिका, निरहुआ चला ससुराल 3, बॉर्डर, पटना जंक्शन, तुझको रक्खे राम, तुझको अल्लाह रखे हैं.

Advertisement

गैंगरेप के मामलों पर बोले अमिताभ- इसपे चर्चा करते घिन आती है

महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर देश के लोगों में आक्रोश है. कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं पर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. इस मामले में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रिएक्शन सामने आया है.

फिल्म 102 नॉट ऑउट के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन से सवाल किया गया कि वो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर हैं. इन दिनों बेटियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न ने देश को हिला रखा है. ऐसे अपराध पर वे क्या सोचते हैं? जवाब में बिग बी ने दुखी मन से कहा कि इस विषय में चर्चा करने पर भी मुझे घिन आ रही है. इस बारे में मत पूछो. यह बात करने में भी काफी भयावह है.

'शाहरुख खान ने बर्बाद कर दी मेरी जिंदगी, करना पड़ा ये सब'

शाहरुख खान ने अपने 25 साल के फिल्म करियर में तमाम डाई हार्ड फैन्स बनाए हैं. उनकी फिल्मों का असर उनके फैन्स पर काफी गहरा रहता है. शाहरुख ने जिस तरह से अपने फिल्मी रोमांस को जिया, उसे कई फीमेल फैन ने अपने जीवन में उतार लिया.

शाहरुख की एक ऐसी ही फैन ने अपनी स्टोरी शेयर की है, जो मानती है कि शाहरुख की वजह से उसकी लाइफ खराब हो गई. जिस तरह से शाहरुख ने अपनी फिल्मों में गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है, उसी तरह इस एक्ट्रेस ने भी अपने प्रेमी को प्रपोज किया.

Advertisement
Advertisement