scorecardresearch
 

B'day स्पेशल: हनी सिंह के टॉप 5 सॉन्ग

आज हनी सिंह के 32वें जन्मदिन पर पेश हैं उनके गाए टॉप 5 गाने, जो डिस्को से लेकर स्कूल के टीजर्स डे सेलिब्रेशन तक में सुनाई देते हैं.

Advertisement
X
yo yo honey singh
yo yo honey singh

पंजाब के होशियारपुर में आज ही के दिन यानी 15 मार्च को 1983 में पैदा हुआ था 'हृदयेश सिंह' जो बड़ा होकर बन गया सबका चहेता 'यो यो हनी सिंह'. यूनाइटेड किंगडम के ट्रिनिटी कॉलेज से संगीत की पढ़ाई कर हनी सिंह ने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और युवाओं को 'लव खुराक' दिया. हनी सिंह के गानों को लेकर विवाद चाहे जितना हो, उनके गाने का इंतजार लोगों को जरूर होता है.

Advertisement

तो आज हनी सिंह के 32वें जन्मदिन पर पेश हैं उनके गाए टॉप 5 गाने, जो डिस्को से लेकर स्कूल के टीचर्स डे सेलिब्रेशन तक में सुनाई देते हैं.

फिल्म - कॉकटेल ( अंग्रेजी बीट )

फिल्म - चेन्नई एक्सप्रेस ( लुंगी डांस )

फिल्म - बॉस ( पार्टी आल नाईट )

फिल्म - यारियां (ABCD )

फिल्म - सिंघम रिटर्न्स ( आता माझी सटकली )

 

Advertisement
Advertisement