90 के दशक की सबसे चहेती प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति आज 56 साल की हो गई हैं. साल 2005 में पद्मश्री से सम्मानित कृष्णामूर्ति का जन्म 25 जनवरी 1958 को नई दिल्ली में हुआ. महज आठ साल की उम्र में म्यूजिक कॉम्पटिशन में गोल्ड मेडल जीतने वाली कविता ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं. कविता कृष्णमूर्ति के गाए कई गाने खूब पसंद किए गए हैं. उनमे सबसे अच्छा कौन ये बताना मुश्किल है, फिर भी हमने एक छोटी सी कोशिश की है और उनके गाए पांच ऐसे गानो की फेहरिस्त तैयार की है जिसे हर उम्र और हर दौर के लोग सुनना पसंद करते हैं और करेंगे.
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का गाना 'हवा हवाई'
फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' का गाना 'प्यार हुआ चुपके से'
फिल्म 'खामोशी' का गाना 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे'
फिल्म 'रॉकस्टार' का गाना 'तुमको पा ही लिया'
फिल्म 'याराना' का गाना 'मेरा पिया घर आया'