रुपहले पर्दे की चकाचौंध से गायब होने के बाद ममता कुलकर्णी का नाम बेशक ड्रग कनेक्शन से आज की तारीख में सुर्खियों में आया हो, लेकिन हकीकत यही है कि एक पुलिस ऑफिसर की बेटी और बॉलीवुड की इस हीरोईन ने जब भी काम किया, अपनी शर्तों पर किया. अपने करियर में तकरीबन दर्जन भर फिल्में सिर्फ मन मुताबिक रोल ना मिलने की वजह से ठुकराने वाली ममता बेशक फिल्मी दुनिया से दूर चली गईं, लेकिन उनकी फिल्मों के कुछ गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं. एक नजर उन खूबसूरत गानों पर-
1. मुझको राणा जी माफ करना...
यह गाना फिल्म 'करन अर्जुन' में ममता कुलकर्णी के बिंदास डांस को बयां करता है. सबसे बेहतरीन था इस गाने का मजेदार म्यूजिक और लिरिक्स. यह गाना लंबे अरसे तक लोगों की जुबां पर रहा. इस गाने में ममता कुलकर्णी के एनर्जेटिक डांस ने सबका दिल जीत लिया था.
2. कोई जाए तो ले आए....
'घातक' फिल्म के इस गाने पर 'बूगी वुगी' जैसे डांस शो में तड़कती-फड़कती परफॉर्मेंस देने के लिए कई फीमेल पार्टिसिपेंट्स ने
इस गाने पर परफॉर्म किया था.
3.भोली भाली लड़की....
फिल्म 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' के इस गाने के बोल भले ही डबल मीनिंग वाले हों, लेकिन आज भी गाना गली मोहल्ले में बजता
है तो लोग झूमते नजर आते हैं.
4. तू निकला छुपा रुस्तम....
संजय कपूर और ममता कुलकर्णी आज भले ही नई पीढ़ी के लिए अनजान हों. लेकिन फिल्म 'छुपा रुस्तम' का यह टाइटल ट्रैक
उन्होंने रेडियो पर कई बार सुना होगा.
5.मैं हूं आशिक...
जिस दौर में सैफ अली खान के साथ कोई हिरोइन काम करना नहीं चाहती थी, ममता कुलकर्णी ने उनके साथ काम किया.
सुनिए 1993 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' का यह गाना और देखिए ममता-सैफ की केमेस्ट्री
6. एक मुंडा मेरी उम्र का....
अगर अब तक के गानों में लहंगा चोली में ममता कुलकर्णी को देखते-देखते बोर हो गए हों, तो 'करण अर्जुन' के इस गाने में
सलमान खान को शर्माते हुए देखना रिलीफ होगा.
7.भरो मांग मेरी भरो....
ममता कुलकर्णी के राणा जी वाले गाने को गुनगुनाते तो फिर भी कुछ लड़कियां नजर आ जाती हैं. लेकिन सबसे बड़ा खिलाड़ी
के इस गाने को शायद ही कोई महिला सार्वजनिक तौर पर गाने की हिमाकत करे. क्या करे, गाने के बोल हैं ही कुछ
ऐसे...
8. ये चांद कोई दीवाना है.....
फिल्म 'छुपा रुस्तम' के इस गाने को कुमार सानू और अल्का यागनिक ने गाया है.
9.धीरे धीरे आप मेरी...
आमिर खान और ममता कुलकर्णी पर फिल्माए गए इस गाने को उदित नारायण और साधना सरगम ने गाया है.
10.कितने दिनों के बाद मिले हो
फिल्म 'आंदोलन' में गोविंदा और ममता कुलकर्णी पर फिल्माए गए इस गाने को अल्का यागनिक और कुमार सानू ने गाया
है.