तोशी साबरी बॉलीवुड सिंगर और म्यूजीशियन हैं. उनके छोटे भाई शारिब साबरी भी एक सिंगर हैं. तोशी अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया, उस्तादों का उस्ताद और जो जीता वही सुपरस्टार जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं.
अपने भाई के साथ मिलकर तोशी राज, यमला पगला दीवाना 2, जैकपॉट, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, हाउसफुल 3 और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों के कुछ गानों का संगीत दे चुके हैं. उनका अगला प्रोजेक्ट यमला पगला दीवाना फिर से है.
कुछ समय पहले दोनों अलग कारण से सुर्खियों में आए थे. दरअसल, एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक औरत उस बच्ची को बरी बुरी तरह से डांट-मारकर पढ़ा रही है और बच्ची उसे प्यार से पढ़ाने को बोल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग गुस्से में आ गए थे और यहां तक कि क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए गुस्सा जताया था.
बॉलीवुड सिंगर की भांजी है ये बच्ची, रोते हुए वायरल हुआ था VIDEO
वो बच्ची तोशी और शारिब साबरी की भांजी थी. इस बच्ची का नाम हया है. शारिब साबरी के इंस्टाग्राम पेज पर इस बच्ची के कई वीडियो अपलोड हैं, जहां वो कहीं नमाज पढ़ रही हैं तो कहीं मामा के साथ मस्ती कर रही हैं. ये वीडियो शारिब ने 2016 में अपलोड किए थे.
क्रिकेटर विराट कोहली और शिखर धवन ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए माता-पिता को ऐसा बर्ताव न करने की सलाह दी थी. जिसके बाद हर जगह ये वीडियो वायरल हो गया था. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था ''कि यह बहुत ही चौंकाने वाला दुखद वीडियो है. अगर बच्चे को कुछ डराकर सिखाएंगे को वह कभी नहीं सीख पाएगा. ये बहुत ही दुखी करने वाला है.''
इसके बाद तोशी साबरी ने कहा था कि वे बच्ची की मां उससे बहुत प्यार करती है. इस वीडियो को गलत तरह से देखा जा रहा है. ऐसा कुछ नहीं है.