scorecardresearch
 

टोटल धमाल का रिकॉर्ड, 5 दिन में बन गई धमाल सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म

इस हफ्ते रिलीज हो रही सोनचिड़िया और लुका छुपी, टोटल धमाल की कमाई में सेंध लगा सकती हैं. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुपी को लेकर काफी बज बना हुआ है.

Advertisement
X
टोटल धमाल का पोस्टर (इंस्टाग्राम)
टोटल धमाल का पोस्टर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ये सिर्फ पांच दिन में ही धमाल फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कॉमिक एंटरटेनर मूवी ने भारतीय बाजार में 5 दिन में 81 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. टोटल धमाल वीक डेज में भी सॉलिड कमाई कर रही है. साल की पहली कॉमेडी फिल्म होने के नाते टोटल धमाल को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन में मूवी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. टोटल धमाल ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 16.50 करोड़, शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़ और मंगलवार को 8.75 करोड़ की कमाई के साथ 81 करोड़ का आंकड़ा छुआ.

Advertisement

मल्टीस्टारर मूवी ने तीन दिन में 50 करोड़ और 5 दिन में 75 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए उम्मीद है कि मूवी पहले वीक में आसानी से 92 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. दूसरे वीकेंड में टोटल धमाल 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. बता दें ये धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.

टोटल धमाल को मिला नई स्टारकास्ट का फायदा

टोटल धमाल के कलेक्शन ग्राफ को अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की मौजूदगी का यकीनन ही फायदा मिला है. इस बार डायरेक्टर इंद्र कुमार ने नई स्टारकास्ट के साथ कॉमेडी फिल्म बनाई. अजय, माधुरी, अनिल के अलावा टोटल धमाल में ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, अली असगर, महेश मांझरेकर, जॉनी लीवर जैसे सितारे नजर आए.

लुका छुपी-सोनचिड़िया से टोटल धमाल की टक्कर

टोटल धमाल की कमाई को रणवीर सिंह की गली बॉय से खासा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते रिलीज हो रही दो नई फिल्मों सोनचिड़िया और लुका छुपी, टोटल धमाल की कमाई में सेंध लगा सकती हैं. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुपी कॉमेडी ड्रामा मूवी है. इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म टोटल धमाल के दर्शकों को छीन सकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement