scorecardresearch
 

'टोटल धमाल' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, 100 करोड़ के बेहद नजदीक

मल्टीस्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
X
टोटल धमाल पोस्टर
टोटल धमाल पोस्टर

Advertisement

मल्टीस्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ कमाई के आंकड़े से कुछ ही लाख दूर खड़ी है. मूवी का फर्स्ट वीक कलेक्शन भी जबरदस्त रहा. भारत में अब तक फिल्म ने 99.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. स्टारकास्ट की बात करें तो टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी और रितेश देशमुख जैसे कलाकार हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक,  टोटल धमाल ने दो नई फिल्म (लुका छिपी और सोन चिड़िया) रिलीज होने का बावजूद 8वें दिन यानी शुक्रवार को 4.75 करोड़ की कमाई की. शनिवार को टोटल धमाल 100 करोड़ के क्लब में आसानी से एंट्री कर लेगी. फिल्म ने पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ की कमाई की. रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 16.50 करोड़, शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़ की कमाई की. मंगलवार को फिल्म ने 8.75 करोड़, बुधवार को 7.05 करोड़ और गुरुवार को 6.50 करोड़ का बिजनेस किया.

Advertisement

टोटल धमाल ने तीन दिन में 50 करोड़ जबकि पांच दिन में 75 करोड़ कमाई का बेंचमार्क क्रॉस किया. अब नौवें दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म की ओवरसीज कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 30.95 करोड़ का बिजनेस किया.

ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को भी काफी पसंद किया गया था. टोटल धमाल फैमिली एंटरटेनर है. फिल्म की कहानी 50 करोड़ की रकम के सर्च ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है.टोटल धमाल धमाल सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.

Advertisement
Advertisement