इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल ने टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई की है. मल्टी स्टारर ड्रामा ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि 150 करोड़ कमाने में फिल्म को 24 दिन लग गए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं.
चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ़्तार थोड़ी कम हुई है. चौथे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 95 लाख, शनिवार को 1.60 करोड़, रविवार को 2.50 करोड़ की कमाई की. इस तरह भारत में ये फिल्म रविवार तक 150.76 करोड़ कमा चुकी है. चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर पाना, फिल्म के लिए बहुत मुश्किल होगा.
#TotalDhamaal biz at a glance...
Week 1: ₹ 94.55 cr
Week 2: ₹ 38.05 cr
Week 3: ₹ 13.11 cr
Weekend 4: ₹ 5.05 cr
Total: ₹ 150.76 cr
India biz.
HIT.#TotalDhamaal benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
₹ 100 cr: Day 9
₹ 125 cr: Day 12
₹ 150 cr: Day 24
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
View this post on Instagram
बताते चलें कि अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म ने पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में 38.05 करोड़, तीसरे हफ्ते में 13.11 करोड़, और चौथे हफ्ते में रविवार तक 5.05 करोड़ की कमाई हुई.
इस फिल्म ने पहले 50 करोड़ तीन दिन में कमाए थे. जबकि 75 करोड़ कमाने में पांच दिन, 100 करोड़ कमाने में नौ दिन, 125 करोड़ कमाने में 12 दिन और 150 करोड़ कमाने में 24 दिन लग गए.