scorecardresearch
 

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'टोटल धमाल', कमाए इतने करोड़

Total Dhamaal box office Day 1 मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. जानिए फिल्म ने कितनी कमाई की है.

Advertisement
X
टोटल धमाल पोस्टर
टोटल धमाल पोस्टर

Advertisement

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ''टोटल धमाल" ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है. आने वाले दिनों में फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं. फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

इसका प्रोडक्शन इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया ने किया है. फिल्म धमाल की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 32.51 करोड़ था. वहीं डबल धमाल का लाइफटाइम बिजनेस 45.06 करोड़ था. देखना दिलचस्प होगा कि टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रर्दशन करती है.

View this post on Instagram

Ek Madhuri Sab Pe Bhaari!

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

50 Crore Ke Raaz Ne Hum Sab Se Karwaya #TotalDhamaal! In Cinemas Today, Book Your Tickets Now! Link in bio.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

Adi - Manav ke #TotalDhamaal ka chota sa namuna 😜 Book your tickets now. Link in bio.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

Ye Saare Always Ready For Photos! #TotalDhamaal

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा था कि ये एक महंगी फिल्म है. इस तरह की फिल्में हमारे देश में अच्छा बिजनेस कर लेती हैं. बच्चे इसे एन्जॉय करेंगे. इस फिल्म के 2 टियर, 3 टियर और मेट्रो सिटीज में अच्छा बिजनेस करेगी.

Advertisement

गली बॉय है टफ कॉम्पीटिशन

रणवीर सिंह फिल्म गली बॉय टोटल धमाल को टफ कॉम्पीटिशन देगी. फिल्म टोटल धमाल के बिजनेस को प्रभावित कर सकती है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.

Advertisement
Advertisement