मल्टीस्टारर मूवी 'टोटल धमाल' का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'पैसा ये पैसा'. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा जैसे सितारे हैं. सॉन्ग में अजय-अनिल- माधुरी सहित पूरी टीम ने खूब धमाल मचाया है. गाना एंटरटेनमेंट का फुल डोज है. गाने के बीट जबरदस्त हैं.
गाने को देव नेगी, शुभ्रो गांगुली और अर्पिता चक्रबर्ती ने गाया है. गाने के लिरिक्स कुंवर जुनेजा के हैं. रन्जु वार्गेसी ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. बता दें कि ये ट्रैक सुभाष घई की फिल्म कर्ज का रीक्रिएट वर्जन है. ऑरिजनल वर्जन को लक्ष्मीकांत प्यारे लाल ने कंपोज किया था. 80 के दशक के इस हिट सॉन्ग को किशोर कुमार ने गाया था और आनंद बक्षी ने इसे लिखा था. यहां देखें गाना...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Dekho #PaisaYehPaisa from #TotalDhamaal. Out Now, Link In Bio.
View this post on Instagram
कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था. ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया था. फिल्म निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी 50 करोड़ की रकम को ढूंढ़ने के इर्द-गिर्द घूमती हैं. सभी पैसे पाना चाहते हैं. इसके लिए सभी लोगों में जनकपुर पहुंचने की होड़ लगी है. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और एडवेंचर्स दर्शाया गया है.
ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में है. इससे पहले फिल्म धमाल और डबल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. दर्शकों ने फिल्म की काफी सराहना की थी. बता दें कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित 18 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.