scorecardresearch
 

टोटल धमाल: मुंगडा के घटिया रीमिक्स पर भड़कीं उषा मंगेशकर, राजेश रोशन ने कही ये बात

Total Dhamaal song Mungda मल्टी स्टारर फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. फिल्म र‍िलीज से पहले इसके कई गाने र‍िलीज हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है सोनाक्षी स‍िन्हा का गाना मुंगडा.

Advertisement
X
हेलेन- सोनाक्षी स‍िन्हा PHOTO: इंस्टाग्राम
हेलेन- सोनाक्षी स‍िन्हा PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Total Dhamaal song Mungda मल्टी स्टारर कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल इसे महीने 22 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. फिल्म र‍िलीज से पहले ही इसके कई गाने र‍िलीज हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है सोनाक्षी स‍िन्हा पर फिल्माया गया "मुंगडा." यह गाना उषा मंगेशकर के गाए "मुंगडा" का रीमेक वर्जन है. उषा का ये गाना 1977 में आई फिल्म "इंकार" का हिट नंबर है. इसे आज भी पसंद किया जाता है. इसका म्यूजिक राजेश रोशन ने तैयार किया था.  

गाने में मॉर्डन म्यूज‍िक को डालकर ह‍िट बनाने की कोश‍िश की गई है. लेकिन ये कोशिश लोगों को पसंद नहीं आई है. गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर ही रहे थे अब ओर‍िजनल स‍िंगर उषा मंगेशकर ने भी रीमेक वर्जन पर तीखी प्रत‍िक्रिया दी है. उषा मंगेशकर ने कहा, "मैं पूरी तरह से गानों के र‍िमिक्स वर्जन बनने के ख‍िलाफ हूं. हमारे गाने एक शानदार सोच और हार्डवर्क के बाद बने हैं. उन्हें रीमिक्स में यूं नया वर्जन बना देना सही नहीं है."

Advertisement

लोगों ने सोनाक्षी स‍िन्हा पर फिल्माए गए "मुंगडा" को घटिया करार दिया है. वैसे रीमिक्स गानों के कल्चर पर दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर भी कई बार अपनी नाराजगी जता चुकी हैं. उन्होंने कई बार कहा था, "हमारे गाए हुए गानों को रीमिक्स बनाने से पहले कभी पूछा भी नहीं जाता है. ये तरीका सही नहीं है."

View this post on Instagram

Full song link in BIO! #Repost @akshaykumar ・・・ When two of your favourites @aslisona and @ajaydevgn come together to recreate your favourite song #Mungda, it is nothing less than #TotalDhamaal! Have a look @foxstarhindi #ADFFilms @saregama_official

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

Bring out the latke jhatke and get on the dance floor because #Mungda is out now: (Link in bio) 💃🏻 #Adffilms @indrakumarofficial @foxstarhindi @saregama_official @singer_shaan @jyoticatangri @gmanrises @adil_choreographer

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

Sonakshi devi ka naya roop in #Mungda… mungda… main gud ki dali 🤩 💃 Stay tuned for the song, out in less than 2 hours.🙌🏻 #Adffilms @indrakumarofficial @foxstarhindi @saregama_official @singer_shaan @jyoticatangri @gmanrises @adil_choreographer

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

Advertisement

मुंगडा के वेस्टर्न वर्जन पर ओर‍िजनल कम्पोजर राजेश रोशन का कहना, "नए गाने में पुराने गाने की प्रेरणा से ज्यादा अपना नया एक्सपेरिमेंट किया गया है.गाने को सुनकर लगता है कि बनाने से पहले फिल्ममेकर अपना पूरा आत्मविश्वास खो चुके हैं."

बता दें टोटल धमाल फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी स‍िन्हा पर मुंगडा के गाने को फिल्माया गया है. गाने को ह‍िट बनाने के लिए गाने में सोनाक्षी ने बोल्ड मूव भी द‍िए हैं. लेकिन सोशल मीड‍िया पर फैंस ने सोनाक्षी के गाने को स‍िरे से नकारते हुए एक घट‍िया गाना बताया है.

Advertisement
Advertisement