मल्टीस्टारर मूवी टोटल धमाल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आएंगे. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को कॉमेडी का भरपूर डोज देगी. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.
धमाल फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले रिलीज धमाल और डबल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. तीसरी धमाल में मेकर्स नई स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं. पहली बार अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. वहीं सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस में हैं. ईशा गुप्ता भी मूवी में नजर आएंगी.
देखें TRAILER...
क्या है फिल्म की कहानी
इस बार 50 करोड़ की रकम के लिए सर्च ऑपरेशन होगा. इसके लिए सभी के बीच जनकपुर पहुंचने की होड़ लगी है. पैसे पाने की इस अफरा तफरी में सभी की जिंदगी क्रेजी एडवेंचर्स राइड से गुजरेगी. उनका सामना जंगल में शेर-चिम्पैंजी से होता है तो कभी वे हवा-रेगिस्तान में फंस जाते हैं. जावेद जाफरी के ब्रेनलेस कॉमेडी पंच हंसने को मजबूर करते हैं.
The Wildest Adventure has begun!
Watch the #TotalDhamaalTrailer https://t.co/ApmEU7wZeV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2019
Aaj hoga sirf Total Dhamaal. Trailer out at 2 PM. pic.twitter.com/SnkRBi7IvP
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2019
Queuing up for Total Dhamaal.. Stay tuned for the trailer today. pic.twitter.com/YbQDDwt8zO
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2019
Presenting @ajaydevgn from Total Dhaamal pic.twitter.com/ieW13T9QLF
— AJAY DEVGN CLUB™ (@AJAYDEVGNCLUB) January 14, 2019
टोटल धमाल में क्या है खास
सालों बाद किसी फिल्म में राम-लखन और बेटा जैसी फिल्मों में में नजर आई सुपरहिट जोड़ी माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर साथ होंगे. मूवी लवर्स दोनों को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं. माधुरी को कॉमिक रोल में देखना फैंस के लिए ट्रीट है. इस बार कॉमेडी के अलावा मूवी में हैरतअंगेज स्टंट सीन्स भी नजर आएंगे. साथ ही धमाल सीरीज में गोलमाल फेम अजय देवगन की एंट्री इसे सबसे ज्यादा खास और ग्रैंड बनाती है. ट्रेलर देखकर उम्मीद की जा रही है कि ये धमाल फ्रेंचाइजी की सबसे सफल मूवी साबित होगी.