इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ''टोटल धमाल" ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले दिन 16.50 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं.
तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं शनिवार को फिल्म के ज्यादा कमाई करने की उम्मीदें थीं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक ऐसा हो भी गया है. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 20.40 की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन 36.90 करोड़ हो चुका है. फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं.
#TotalDhamaal sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 2... Metros/plexes join the party, thus contributing to an impressive total... Will score bigger numbers on Day 3, since families/kids are patronising it... Eyes ₹ 60 cr [+/-] weekend... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr. Total: ₹ 36.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2019
#TotalDhamaal - non-holiday release - creates dhamaal on Day 1... Biz multiplies as day progresses... Mass circuits rocking... Metros/plexes witness upward trend... Biz should grow on Day 2 and contribute to a big total over the weekend... Fri ₹ 16.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2019
View this post on Instagram
अगर फिल्म वीकेंड पर अपनी ओपनिंग डे की कमाई को बरकरार रखती है तो जल्द ही ये 50 करोड़ की कमाई कर लेगी. जिसे एक अच्छा कलेक्शन माना जाएगा. ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है जिसमें काफी समय बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी साथ नजर आई है. दोनों ने पुरजोर तरीके से फिल्म का प्रमोशन भी किया. फिल्म के साथ रणवीर सिंह की गली बॉय भी सिनेमाघरों में है. मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. देखना होगा कि टोटल धमाल की कमाई पर गली बॉय का कैसा असर पड़ता है.
View this post on Instagram
मूवी का प्रोडक्शन इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया ने किया है. फिल्म धमाल की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 32.51 करोड़ था. वहीं डबल धमाल का लाइफटाइम बिजनेस 45.06 करोड़ था. मगर फ्रेंचाइज की इस तीसरी फिल्म ने पहले दिन जिस तरह की कमाई की है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक साबित होगी.