बॉलीवुड पर टोटल धमाल ने जो कमाल किया है वो शानदार है. फिल्म ने ना सिर्फ 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि फिल्म 150 करोड़ की तरफ भी बढ़ रही है. मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. साथ ही ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता रहे हैं फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने अपनी कमाई की लय को बरकरार रखा है. टोटल धमाल ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 2.76 करोड़ की कमाई की. साथ ही फिल्म की कमाई में रविवार को इजाफा देखने को मिल सकता है. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 137.06 करोड़ का हो चुका है.
#TotalDhamaal witnesses an upward trend on [third] Sat... Families/kids continue to patronise and contribute to ticket sales... [Week 3] Fri 1.70 cr, Sat 2.76 cr. Total: ₹ 137.06 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019
#TotalDhamaal continues its steady run at mass circuits/single screens, despite #CaptainMarvel eating into the revenue... Expected to grow on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 1.70 cr. Total: ₹ 134.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019
टोटल धमाल के बारे में एक बात कही जा सकती है कि फिल्म ने लुका छिपी और सोन चिड़िया जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद भी अपनी कमाई की लय को बरकरार रखा. मगर अब बदला और कैप्टन मार्वेल की रिलीज के बाद फिल्म के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो चली है. फिल्म के लिए 150 करोड़ का कलेक्शन करना इतना आसान नहीं लग रहा है. टोटल धमाल के इस वीकेंड के कलेक्शन के बाद ये पता चलेगा कि फिल्म 150 करोड़ कमा पाएगी या नहीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो टोटल धमाल, धमाल फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है. फिल्म की कास्ट में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म के जरिए काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी साथ नजर आई.