अजय देवगन की टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. नॉन हॉलिडे वीकेंड में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने वीकेंड में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टोटल धमाल के बिजनेस को लेकर कुछ दिलचस्प फैक्ट्स भी साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ टोटल धमाल, अजय देवगन के करियर में ओपनिंग वीकेंड के दौरान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बड़ी फिल्म है.
इससे पहले इंडिपेंडेंस हॉलिडे पर रिलीज अजय देवगन की 'सिंघम रिटर्न' ने ओपनिंग वीकेंड में 77.69 करोड़ जबकि दीपावली पर आई गोलमाल अगेन ने भारतीय बाजार में 87.60 करोड़ रुपये कमाए थे. टोटल धमाल ने नॉर्मल ओपनिंग वीकेंड में 62.40 की कमाई की. टोटल धमाल ने तीसरे दिन यानी रविवार को 25.50 करोड़ की कमाई की. उम्मीद की जा रही है ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
टोटल धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. यह हिट फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है. इसके पहले दोनों पार्ट को इंद्र कुमार ने ही डायरेक्ट किया था. दोनों पार्ट ने शानदार बिजनेस किया था. बताते चलें कि पहले दोनों पार्ट में संजय दत्त थे. लेकिन वह तीसरे पार्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह अजय देवगन को कास्ट किया गया. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
Ajay Devgn versus Ajay Devgn...
Note: 3-day opening weekend biz.
2014: #SinghamReturns ₹ 77.69 cr / #IndependenceDay release
2017: #GolmaalAgain ₹ 87.60 cr / #Diwali release
2019: #TotalDhamaal ₹ 62.40 cr / non-holiday release
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
Ajay Devgn has every reason to celebrate... #TotalDhamaal is his biggest *non-holiday* opener [opening weekend]... In the past, #SinghamReturns and #GolmaalAgain had amassed massive numbers, but both opened on big holidays... Data follows...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
View this post on Instagram
फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जानी लीवर जैसे बड़े एक्टर हैं. इसमें हॉलीवुड की एनिमल एक्ट्रेस 'क्रिस्टल' ने भी काम किया है. फिल्म का निर्माण इंद्र कुमार और अशोक ठकारिया ने किया है. बता दें कि इस फिल्म को पुलवामा में आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया है.