scorecardresearch
 

टोटल धमाल रिलीज: फैंस बोले- कॉमेडी से लबरेज, टोटल पैसा वसूल है फिल्म

Total Dhamal Social Media Reaction मल्टी स्टारर फिल्म टोटल धमाल रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
टोटल धमाल पोस्टर
टोटल धमाल पोस्टर

Advertisement

मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. ये धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जॉनी लिवर जैसे सितारे हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर मूवी को खूब पसंद किया जा रहा है. 

एक यूजर ने कहा कि टोटल धमाल  बड़ी एंटरटेनर फिल्म है. तो वहीं एक यूजर ने फिल्म को टोटल पैसा वसूल फिल्म बताया है. जॉनी लिवर और जावेद जाफरी की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म जबरदस्त एंटरटेनर और फनी है. फिल्म को ब्लॉकबस्टर, हिट, हंसी का पिटारा, करो टेंशन का दि इंड, देखो टोटल धमाल, सिंपली गुड जैसे कॉमेंट मिल रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन यह तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. इसका प्रोडक्शन इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया. लोगों ने सभी की सराहना की थी.

क्या है फिल्म की कहानी?

टोटल धमाल में इस बार भी भूरपूर कॉमेडी है. हर धमाल सीरीज में पैसों को लेकर भागमभाग होती है. इस बार भी ऐसा ही है. 50 करोड़ की रकम के लिए अफरा-तफरी मची हुई है. पैसे पाने की इस भागमभाग में सभी की लाइफ क्रेजी एडवेंचर्स राइड से गुजरेगी.

Advertisement
Advertisement