scorecardresearch
 

सलमान ने कहा 'हाथ ना लगाना', फिल्म नो एंट्री के सीक्वल के लिए लिखा गाना

अगर आमीर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं तो सलमान खान ने भी ये साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के मिस्टर मल्टीटास्कर हैं. और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सलमान एक अच्छे पेंटर के होने के साथ ही साथ अपनी फिल्म 'वीर' की कहानी भी लिख चुके हैं और खबर ये है कि सलमान खान अब लिरिसिस्ट भी बन गए हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अगर आमीर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं तो सलमान खान ने भी ये साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के मिस्टर मल्टीटास्कर हैं. और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सलमान एक अच्छे पेंटर होने के साथ ही साथ अपनी फिल्म 'वीर' की कहानी भी लिख चुके हैं. अब खबर ये है कि सलमान खान गीतकार भी बन गए हैं.

Advertisement

फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' के लिए सलमान ने एक गाना लिखा है. सूत्रों के मुताबिक इस गाने को संगीत से सजाया है 18 साल के म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने. बताया जा रहा है कि सबसे कम उम्र के म्यूजिक कंपोजर पलाश का नाम गिनीज बुक में आने के बाद सलमान उनसे खासा प्रभावित हुए और उन्हें इस गाने के लिए मौका दिया.

पलाश ने बताया कि ये गाना 'मुन्नी बदनाम' की तरह ही आइटम नंबर है जिसे पलाश की बहन पलक मुच्छल ने गाया है. पलक की आवाज को हम आशिकी 2 में भी सुन चुके हैं.

पलाश इससे पहले हरमन बावेजा की ढिश्कयाऊं और अमिताभ बच्चन की भूतनाथ रिटर्नस में भी म्यूजिक दे चुके हैं.

बोनी कपूर की इस फिल्म के निर्माता अनीस बज्मी हैं. अनीस ने ही 'नो इंट्री' का भी निर्देशन किया था. फिल्म जनवरी 2015 में रिलीज होगी. इस फिल्म में बिपाशा बसु, लारा दत्ता और सेलिना जेटली भी है.

Advertisement
Advertisement