'अलोन' के सॉन्ग 'कतरा' में बिपाशा बसु को जिसने भी देखा, फिदा हो गया. बहुत से लोग इस गाने को बेहद हॉट बता रहे हैं, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो जरा ठहर जाइए, क्योंकि इस फिल्म का एक और गाना धूम मचाने के लिए तैयार है. 'अलोन' का दूसरा सॉन्ग है कि 'टच है माय बॉडी'.
करन ग्रोवर के साथ बिपाशा इस गाने में सुपर हॉट लग रही हैं. 'टच है माय बॉडी' पार्टी नंबर है, जिसमें बिपाशा अपनी अदाओं से करन सिंह ग्रोवर को रिझाती नजर आ रही हैं.
'अलोन' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही बिपाशा और करन ग्रोवर की केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं और इस गाने के सामने आने के बाद तो जैसे बिपाशा के दुश्मनों के मुंह ही बंद हो गए.
देखें, बिपाशा का नया सॉन्ग 'टच है माय बॉडी'
देखें, 'अलोन' का सॉन्ग 'कतरा'