scorecardresearch
 

'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ीं खास बातें

फिल्म इंडस्ट्री के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है, आइए जानें इस लिजेंड्री एक्टर के बारे में कुछ खास बातें-

Advertisement
X
'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार
'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार

फिल्म इंडस्ट्री के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है. इनके अभिनय के कायल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक हैं. आइए जानें बी टाउन के इस लिजेंड्री एक्टर के बारे में कुछ खास बातें-

Advertisement

1. दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. जन्म के वक्त इनका नाम मोहम्मद यूसुफ खान रखा गया था.

2. दिलीप कुमार के पिता लाला गुलाम सरवर फलों के व्यापारी थे और 1930 में इनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था.

3. साल 1940 में दिलीप कुमार ने मुंबई का घर छोड़ दिया, और पुणे जाकर एक आर्मी क्लब के पास 'सैंडविच स्टाल' लगाया. दिलीप लगभग 5000 रुपये इकठ्ठा करके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मुंबई वापस चले आए.

4. मुंबई आने पर चर्चगेट स्टेशन के पास दिलीप कुमार की डॉक्टर मसानी से मुलाकात हुई, और मसानी ने उन्हें 'बॉम्बे टाकीज' में काम करने का मौका दिया. जहां दिलीप कुमार उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री 'देविका रानी' से भी मिले, जो 'बॉम्बे टाकीज' की मालकिन भी थीं. बॉम्बे टाकीज में दिलीप कुमार ने 1250 रुपये महीने की सैलरी पर काम करना शुरू कर दिया, वहीं दिलीप कुमार उस जमाने के मशहूर एक्टर अशोक कुमार से मिले और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई.

Advertisement

5. दिलीप कुमार अपनी उर्दू भाषा के ज्ञान की वजह से 'बॉम्बे टाकीज' में स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में भी मदद कर दिया करते थे. देविका रानी ने ही इनका नाम 'युसूफ' से बदलकर 'दिलीप कुमार' रखा था.

6. साल 1944 में दिलीप कुमार को 'ज्वार भाटा' फिल्म में लीड रोल मिला, जहां से 'ट्रेजेडी किंग' के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. फिल्म 'ज्वार भाटा' ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया, पर एक्ट्रेस 'नूर जहां' के साथ 1947 में आई 'जुगनू' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और दिलीप कुमार का नाम लोग जानने लगे. इसके बाद दिलीप ने राज कपूर के साथ महबूब खान की 'अंदाज' फिल्म की, जिसे काफी सराहा गया.

7. दिलीप कुमार ने उस जमाने की एक से बढ़कर एक हीरोइनों मीना कुमारी, मधुबाला, कामिनी कौशल, वैजंतीमाला, निम्मी, और नर्गिस के साथ कई फिल्में की. 'ट्रेजेडी किंग' की मशहूर फिल्मों में 'मुगल ए आजम', 'मधुमति', 'देवदास', 'गंगा-जमुना', 'यहूदी', 'मुसाफिर', 'नया दौर', 'लीडर', 'राम और श्याम', 'क्रान्ति' आदि शामिल हैं.

8. दिलीप कुमार के नाम पर एक भारतीय एक्टर द्वारा सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने का 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' भी है. इन्हें 'पद्म भूषण' और 'दादा साहब फाल्के' अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

9. खबरों के मुताबिक दिलीप कुमार को उस जमाने में कामिनी कौशल से प्रेम हुआ, लेकिन किसी वजह से शादी नहीं हो पाई, फिर मधुबाला के साथ भी मोहब्बत की खबरें आईं, पर घरवालों की रजामंदी ना होने की वजह से शादी नहीं हो पाई. दिलीप कुमार का नाम वैजंतीमाला के साथ भी जोड़ा गया, पर दोनों ने इस बात को अफवाह बताया. साल 1966 में दिलीप कुमार ने 22 साल छोटी एक्ट्रेस 'सायरा बानो' से शादी रचाई, उसके बाद 1980 में दिलीप कुमार ने 'आसमा' से दूसरा ब्याह रचाया, पर यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. इन दिनों दिलीप कुमार मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने बंगले में सायरा बानो के साथ ही रहते हैं.

10. सायरा बानो के अनुसार- 'दिलीप कुमार ऑमलेट के बड़े शौकीन हुआ करते थे, एक बार में कई ऑमलेट खा जाया करते, और उनके साथ राज कपूर और देव आनंद भी जमकर खाना खाते थे.

Advertisement
Advertisement